सर्दियों का मौसम जारी हैं और इन दिनों में सभी अपने बालों को लेकर फिक्रमंद रहते हैं क्योंकि इन दिनों में नमी खोने की वजह से बालों के डैमेज होने का डर बना रहता हैं। खासतौर से बालों में रूखापन होने लगता हैं जिससे स्केल्प का मॉइस्चर गायब हो जाता है। ऐसे में बालों को जरूरत होती हैं प्राकृतिक तरीकों से पोषित करते हुए सौन्दर्य पाने की। एक सही देखभाल की मदद से आप अपने बाल रेशमी और मुलायम बना सकते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिन्हें आजमाते ही बालों पर असर दिखना शुरू हो जाएगा और बाल सिल्की बन जाएंगे। तो आइये जानते हैं इन प्राकृतिक उपायों के बारे में।
दही और आंवला पाउडरसबसे पहले दोनों सामग्रियों को एक साथ मिला लें और तब तक मिलाएं जब तक आपको एक मुलायम पेस्ट न मिल जाए। अब इस मिश्रण को अपनी सिर की त्वचा और बालों में लगाएं। जब ये मिश्रण आपके बालों में अच्छे से लग जाए तो इस मास्क को आधे घंटे के लिए ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें। फिर अपने बालों को शैम्पू से धोएं। धोने के बाद बालों में कंडीशनर लगा लें।
अंडा और दही मास्कसर्दियों में आप अपने बालों में अच्छे तरीके से पोषण पा सकती हैं। आप दही और अंडे का हेयर मास्क बनाकर इसे अपने बालों में लगा लें। इससे आपके बालों में पोषण बना रहता है और इससे आपके बाल प्रदूषण से भी प्रभावित नहीं होते हैं।
कोकोनट मिल्क, एवोकाडो और जोजोबा ऑयलकोकोनट मिल्क में उच्च मात्रा में प्रोटीन या फैट होता है। इसमें बालों की कंडीशनिंग होती है और बाल मजबूत रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ इसमें फैटी एसिड होता है, जो कि बालों को पोषण देने में मदद करता है। जोजोबा ऑयल हमारे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देती है। आप इन तीनों चीजों को मिलाकर इसे अपने स्केल्प में लगाकर काफी अच्छे परिणाम पा सकती हैं।
दूध और शहदइस उपचार को आप आसानी से घर में बना सकती हैं। इसके लिए आप आधा कप दूध लें और फिर उसमें 2 चम्मच शहद मिला लें। इसके बाद इस मिक्चर को अच्छी तरह से मिक्स करके अपने बालों में लगा लें। इसके बाद कुछ देर इसे बालों में लगा रहने दें। अब अपने बालों को शैम्पू से धो लें। इससे बालों में एक नई चमक आएगी।
एलोवेरा जेलसबसे पहले एलोवेरा की पत्तियों को काट लें और फिर चम्मच की मदद से इसके जेल को निकाल लें। ध्यान रखें आप पीले जेल की बजाए साफ़ जेल को निकालें। अब जेल को अच्छे से मिक्स कर लें, जिससे इसका मुलायम पेस्ट तैयार हो सके। अब इस जेल में दो चम्मच पानी डालें और अच्छे से मिश्रण को मिला लें। अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें और अच्छे से बोतल को हिला लें। बालों को धोने के बाद और उनके सूखने के बाद बोतल को बालों में स्प्रे करें। बालों पर स्प्रे करके उसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
पपीता मास्कअगर आप डेंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में इस बात को जान लें कि आपके बालों की जड़ काफी ड्राई है। आप पपीते का इस्तेमाल करके बालों को रूसी से बचा सकती हैं। बालों में पपीता लगाकर आपके बाल भी मजबूत हो जाएंगे। इसके लिए आप एक पपीते को छिलकर उसमें आधा कप दही मिला लें। इसके बाद इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर अच्छी तरह से मसाज कर लें। इसके बाद इसे अपने बालों में आधे घंटे के लिए रहने दें। अब अपने बालों में शैम्पू कर लें।
शहद, एप्पल साइडर विनेगर और बादाम का तेलदो चम्मच शहद में एक चम्मच बादाम का तेल मिलाकर इसे मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने स्केल्प में लगा लें। इसे अपने रूखे और बेजान बालों पर लगा लें। इसे आधा घंटा रखने के बाद बालों को धो लें।