बिना किसी मशीन के नेचुरल तरीकों से करें बालों को स्ट्रेट, जानें इनके बारे में

समय के साथ फैशन का रूप बदलता रहता हैं। जहां कभी लड़कियां अपने बालों को अलग-अलग स्टाइल देना पसंद करती थी, वहीँ अब स्ट्रेट बालों का ट्रेंड चल पड़ा है। महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल लंबे और सीधे हों। इसे पाने के लिए महिलाएं कई तरह के महंगे ट्रीटमेंट्स लेती हैं या फिर घर में विभिन्न उपकरणों का इस्तेमाल करती हैं जो कि बालों की सेहत के लिए अच्छी नहीं हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ नेचुरल तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से बिना बालों को नुकसान पहुंचाए इन्हें स्ट्रेट कर पाएंगे। इसके लिए आपको पार्लर जाकर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। आइये जानते हैं बालों को स्ट्रेट करने के इन नेचुरल तरीकों के बारे में.

केले और पपीते का पैक

केले और पपीते को मिक्स करके बनाया गया पैक न सिर्फ बालों को पोषण देने का काम करता है, बल्कि बालोंं को सॉफ्ट और स्ट्रेट भी बनाता है। इस पैक को बनाने के लिए केले और पपीते को बराबर मात्रा में पीस लें और इसमें दो चम्मच शहद मिक्स करें। इस पैक को बालों पर लगाएं और करीब एक घंटे बाद बालों को धो लें। इस पैक को हफ्ते में कम से कम दो बार इस्तेमाल करें। कुछ ही समय में आपको बालों की क्वालिटी में फर्क नजर आएगा।

हॉट ऑयल ट्रीटमेंट

हर रोज बालों में गर्म तेल अप्लाई करने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं। साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है। इसके लिए तेल को हल्का गर्म कर लें। तेल को हल्के हाथों से बालों पर लगाकर मसाज करें। करीब 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करना फायदेमंद रहेगा। अपने बालों को फुल लेंथ में कंघी करें। ऊपर से नीचे कंघी करने से जहां आपके बालों की उलझन सुलझ जाएगी वहीं धोने के दौरान भी बाल कम टूटेगें। कंघी करने के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें। इसस तरह के स्टीम ट्रीटमेंट से तेल बालों की जड़ तक पहुंचेगा। करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए। उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए।

एग व्हाइट का इस्तेमाल

हेयर पैक में महिलाएं अक्सर अंडे का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन स्ट्रेट बालों के लिए इसे अप्लाई करने का तरीका थोड़ा अलग है। इसके लिए अपने बालों की लेंथ के अनुसार एग व्हाइट निकाल लें और उसे स्कैल्प में लगाएं। कुछ मिनट तक मसाज करने के बाद बालों के बॉटम पार्ट्स पर भी इसे लगाएं। अब इसे करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू से हेयर वॉश कर लें। ध्यान रखें कि अंडा बालों को नॉरिश करता है और उन्हें सिल्की और शाइनी बनाता है।

कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल

कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल को बराबर की मात्रा में मिक्स करें और इस तेल को 10 सेकंड के लिए गर्म करें। इसे बाद कांच के बाउल में डालें और बालों की मसाज करें। इसके बाद गर्म तौलिया बालों पर लपेट लें। करीब आधे घंटे तक बालों को कवर रखें। इसके बाद लाइट शेंपू से बालों को धो लें। इस ट्रीटमेंट से भी आपके बालों को स्ट्रेट करने में मदद मिलेगी। साथ ही आपके बालों को ये पोषण देने का काम करेगा।

केला और मेथी सीड्स का इस्तेमाल

केला और मेथी दोनों ही हेयर पैक बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। हालांकि, सुलझे और स्ट्रेट बाल चाहती हैं तो हफ्ते में दो बार इसका पेस्ट अपने बालों पर जरूर अप्लाई करें। इसके लिए सोक किए हुए मेथी दाना औरकेला दोनों को एक साथ पीस लें और फिर अपने बालों पर लगाएं। 45 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। आप चाहें तो इसमें शहद भी मिक्स कर सकती हैं। पोषण से भरपूर दोनों इंग्रेडिएंट्स बालों में जादू की तरह काम करते

नारियल तेल और एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर इसे नारियल के तेल में मिक्स किया जाए और नारियल के तेल को गुनगुना करके बालों में लगाया जाए, तो बाल सॉफ्ट होते हैं और स्ट्रेट होते हैं। इस पैक को करीब एक घंटे तक बालों में लगाएं, इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें। आप चाहें तो इस तेल को रातभर के लिए भी बालों में लगा छोड़ सकते हैं।

एलोवेरा का इस्तेमाल

एलोवेरा के इस्तेमाल से भी बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। इसके साथ ही ये बालों को मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है। आधा कप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल आपस में मिला लें। इस मिक्सचर से बालों पर अच्छी तरह मसाज कर लें। हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें। बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए। उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए।

दूध और शहद

अगर आप नेचुरली बालों को स्ट्रेट करना चाहती हैं तो इन दो चीजों का इस्तेमाल करें। एक बाउल में ¼ दूध और 2 चम्मच शहद डालें। अब इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। लीजिए तैयार है आपका बालों को स्ट्रेट करने के लिए नुस्खा। इसे ब्रश की मदद से अपने बालों की जड़ों से लेकर स्कैल्प तक लगाएं। इस क्रीम को अपने बालों में कम से कम 2 घंटे तक लगा रहने दें। अब अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इसके इस्तेमाल से आप पाएंगी कि आपके बाल नेचुरली स्ट्रेट होने लगे हैं।

नारियल पानी और नींबू

नारियल पानी भी बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इस पानी में नींबू का रस मिक्स करके इसे बालों में लगाएं। रात को सोने से पहले इसे लगाएं और रातभर लगा रहने दें। इसे जड़ से लेकर बालों के एंड तक अप्लाई करना है। सुबह उठकर बालों को माइल्ड शेंपू से धो लें।