धूल-मिट्टी, प्रदूषण और कई अन्य कारणों की वजह से चहरे की रंगत खोने लगती हैं और इसकी सुंदरता पाने के लिए महिलाएं पार्लर में फेशियल करवाना पसन् द्कारती है जो कि महंगा साधन होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए शहद और नीम्बू का एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं जो महंगे फेशियल को भी मात देता हैं और चहरे को रंगत प्राप्त करवाता हैं। शहद में विटामिन, मिनरल्स, अमीनो एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और कुछ एंजाइम होते हैं जो स्किन की अंदर से सफाई करते हैं। नींबू में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड होता है, जो चेहरे को गोरा बनाने में मदद करता है। तो आइये जानते हैं इस उपाय के बारे में।
ये मेकअप टिप्स जानना हर महिला का हक़, आकर्षक लुक के लिए बहुत जरूरी
ग्रीन टी से बना फेसपैक देगा चमकदार त्वचा, हर तरह की त्वचा में कारगरआवश्यक सामग्री
- 1 चम्मच शहद - नींबू के रस की कुछ बूंदेंबनाने की विधि
- एक चम्मच शहद में नींबू के रस की 3-4 बूंदें मिलाएं। - इसे अपने चेहरे पर लगाएं। - फिर चेहरे को 20 मिनट के बाद धो लें। - नींबू का रस आपकी त्वचा को संवेदनशील बना सकता है। इसलिए बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगा लें।