त्वचा में निखार लाएंगे ये घरेलू नुस्खें, बढ़ाएंगे आपकी खूबसूरती

देखा गया हैं कि उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा पर काले धब्बे, झुरियां, मुंहासे होने के साथ ही रंगत में भी कमी आने लगती हैं जो कि किसी भी महिला को चिंता में डाल सकती हैं। जी हां, हर महिला की चाहत होती हैं कि मरते दम तक उनकी त्वचा की चमक बनी रहे। ऐसे में चहरे का खोया निखार पाने में मदद करते हैं कुछ घरेलू नुस्खें जो कि प्राचीन समय से आजमाए जा रहे हैं और बेहद कारगर हैं। तो आइये जानते हैं उन घरेलू नुस्खों के बारे में।

नींबू का रस

नींबू के रस में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और एस्कॅार्बिक एसिड पाया जाता है जो स्किन में निखार लाने में सहायक होता है। नींब का रस सुरक्षित ब्लीचिंग एजेंट है। चमकती त्वचा के लिए आधे नींबू के रस को त्वचा पर लगा लें। सूखने पर इसे पानी से धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि नींबू का रस लगाकर आपने धूप में नहीं जाना है। नींबू का रस लगाकर धूप में जाने पर स्किन काली हो सकती है।

दही

आप ग्लोइंग स्किन के लिए दही में दलिया और नींबू का रस मिलाकर फेस पैक बनाकर उसे चेहरे पर लगा सकती हैं। दही में काफी मात्रा में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में सहायक होता है।

शहद का इस्तेमाल

शहद का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे में निखार आएगा और आप खूबसूरत दिखेंगी। त्वाच में निखार लाने के लिए शहद का इस्तेमाल नींबू और जैतून के तेल के साथ करना चाहिए। चेहरे में निखार लाने के लिए आप शहद, मिल्क पाउडर और पिसे हुए बादाम का पेस्ट बनाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।

एलोवेरा है स्किन के लिए फायदेमंद

एलोवेरा स्किन के लिए फायदेमंद होता है। एलोवेरा के इस्तेमाल से काले धब्बे गायब हो जाते हैं। निखरती त्वचा के लिए चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद गर्म पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।