सिर के बालों में आई सफेदी को दूर करेंगे ये उपाय, जानें और आजमाए

आजकल देखा जाता हैं कि युवा अपने बालों की सफेदी को दूर करने के लिए डाई करना पसंद करते है। लेकिन इनमे उपस्थित केमिकल उनके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आपको अपने बालों को काला करने के लिए नेचुरल चीजों की मदद लेने की जरूरत पड़ती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू चीजें लेकर आए हैं जिनकी मदद से सिर के बालों में आई सफेदी को दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

नींबू का रस

यदि आप समय के साथ अपने बालों को लाइट कलर देना चाहती हैं, तो नींबू सबसे अच्‍छी सामग्री है। इससे बालों को कलर करने के लिए सबसे पहले नींबू का रस निचोड़ें और एक बोतल में स्टोर करें। इसे अपने बालों के उन हिस्‍से पर स्प्रे करें जिसको आप लाइट करना चाहती हों।

चुकंदर का रस

बालों में डीप कलर रेड अंडरटोन पाने के लिए चुकंदर के रस से कुछ भी बेहतर नहीं होगा। आपको बस चुकंदर के रस को किसी भी हेयर ऑयल के साथ मिक्‍स करना होगा। उसके बाद इसे अपने बालों में लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। फिर बालों को माइल्‍ड शैंपू से धो लें।

कॉफी

कॉफी सिर्फ कैफीन ही नहीं बढ़ाती बल्‍कि यह सफेद बालों को काला भी बनाती है। इसके लिए एक गाढ़ी कॉफी तैयार करें और उसे 1 कप लीव-इन कंडीशनर में मिलाएं। अपने बालों को गीला करें और फिर इसे अच्छी तरह से लगाएं। इसे धोने से पहले एक घंटे के लिए बैठने दें।