अगर आपके बाल रूखे, बेजान और जानहीन लगने लगे हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। बालों की देखभाल के लिए हर बार महंगे सैलून ट्रीटमेंट या हेयर स्पा का सहारा लेना जरूरी नहीं। आज हम आपको एक ऐसा आसान और असरदार DIY उपाय बता रहे हैं, जो आपके बालों को नई जान दे सकता है।
यह नेचुरल उपाय है फ्लैक्ससीड जेल (अलसी का जेल)। घर पर आसानी से बनने वाला यह जेल न सिर्फ किफायती है, बल्कि बालों को गहराई से पोषण भी देता है। सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह बालों की कई समस्याओं का समाधान बन सकता है। आइए जानते हैं इसके फायदे विस्तार से।
बालों में लाए नेचुरल शाइन और सॉफ्टनेसफ्लैक्ससीड जेल में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन बालों की ऊपरी परत यानी क्यूटिकल्स को स्मूद करने में मदद करते हैं। इससे बालों में नेचुरल चमक आती है और वे ज्यादा मुलायम महसूस होते हैं। यह जेल बालों पर एक हल्की सुरक्षात्मक परत बनाता है, जो नमी को लॉक करके ड्राइनेस को कम करता है। नियमित इस्तेमाल से बाल ज्यादा हेल्दी और फ्रेश नजर आने लगते हैं।
कर्ल्स को दे परफेक्ट शेप, फ्रिज से दिलाए छुटकाराअगर आपके बाल घुंघराले हैं और फ्रिज की समस्या से जूझते रहते हैं, तो फ्लैक्ससीड जेल आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं। यह कर्ल्स को अच्छी तरह डिफाइन करता है और उन्हें नेचुरल शेप देता है। इसकी हल्की होल्ड बालों को चिपचिपा या भारी बनाए बिना पूरे दिन सेट रखती है। नमी भरे मौसम में भी यह कर्ल्स को बिखरने से बचाने में मदद करता है।
बालों की मजबूती और ग्रोथ में सहायकअलसी के बीज विटामिन ई, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। ये तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और हेयर फॉल की समस्या को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही, यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे नए बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है। समय के साथ बाल घने और मजबूत महसूस होने लगते हैं।
खुजली और डैंड्रफ से दिलाए राहतफ्लैक्ससीड जेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प की खुजली, जलन और डैंड्रफ जैसी परेशानियों को शांत करने में मदद करते हैं। यह स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में सहायक होता है। लगातार इस्तेमाल से स्कैल्प ज्यादा साफ और स्वस्थ बना रहता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है।
केमिकल-फ्री और सेंसिटिव स्कैल्प के लिए सुरक्षितDIY फ्लैक्ससीड जेल पूरी तरह प्राकृतिक होता है। इसमें न तो सिलिकॉन होता है, न पैराबेन और न ही कोई हानिकारक केमिकल। यही वजह है कि यह सेंसिटिव स्कैल्प वालों के लिए भी सुरक्षित माना जाता है। इसे घर पर बनाना बेहद आसान है और चाहें तो इसमें कुछ बूंदें अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की मिलाकर इसके फायदे और बढ़ा सकते हैं।