त्वचा को निखारने के लिए जरूर ट्राई करे संतरे के छिलके, लें इस फैस मास्क की मदद

ज्यादातर महिलाएं अपनी स्किन के रंग को साफ़ करने के लिए फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल तो करती हैं, साथ ही बहुत से घरेलू उपाय भी करती है ओर इतना ही नहीं घंटों पार्लर मे अपना समय ओर पैसा दोनों खरच करती है । लेकिन इन सब जतन के बावजूद आपकी त्वचा पे वो निखार नहीं आता और अगर निखार या भी जाए तो वो लंबे समय तक नहीं टिकता। साथ ही ये केमिकल युक्त चीजे आपकी स्किन को बहुत नुकसान भी पहुंचाती है। इसलिए ग्लोइंग त्वचा के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना गया है। ऐसी ही एक चीज है संतरे का छिलका। संतरे के छिलके से तैयार फेस पैक से आप अपने चेहरे की चमक प्राकृतिक रूप से बढ़ा सकते हैं और स्किन की रंगत में भी निखार ला सकते हैं। आइए जानते है संतरे के छिलके का फैस मास्क बनाने के लिए आपको की चीजों की जरूरत होगी।

सामग्री

1½ चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर

½ छोटा चम्मच हल्दी

1 चम्मच शहद

गुलाब जल

कॉटन बॉल

बनाने की विधि

- एक कटोरी में 1½ चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें।
- अब इसमें 1/2 चम्मच हल्दी डालें और दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें ।
- जब सारी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं तो इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। ध्यान रहे कि पैक को पतला न करें। हमें गाढ़ा पेस्ट ही चाहिए।
- शहद आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज़ करेगा।

फेस पैक को कैसे लगाना है

सबसे पहले फेस को अच्छे से धोकर साफ कर लें। गाढ़ा होने के कारण आपको फेस पैक लगाने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, इसके लिए आपको धीरे-धीरे पैक लगाना चाहिए। इसे कम से कम अगले 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।

इस प्रकार प्रभाव होता है

संतरे के छिलके का पाउडर डेड सेल्स को हटाकर साफ और चमकदार स्किन देता है। हल्दी पिंपल्स और उनसे होने वाले निशान को दूर करती है। जब पैक सूख जाए तो इसे उतार लें। चेहरे को साफ पानी से धो लें। इसके बाद गुलाब जल को स्प्रे या रुई में लेकर चेहरे पर लगाएं।

इसे हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार इस्तेमाल करें। आपकी स्किन बहुत ही कोमल और स्वस्थ और चमकदार हो गई है।

ये परेशानियां दूर हो जाती हैं


हफ्ते में दो से तीन बार संतरे के छिलके का फेस मास्क लगाने से चेहरे को पूरी तरह से पोषण मिलता है। साथ ही पिंपल्स, एक्ने, व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं भी दूर रहती हैं।
-स्किन पर उम्र नहीं दिखती
- स्किन ड्राई नहीं होती है
-ऑयली स्किन वाले लोगों में सीबम का उत्पादन कम होता है।

संतरे के छिलके

संतरे के छिलके से बने पाउडर में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।संतरे के छिलके का इस्तेमाल करने से कई तरह की त्वचा संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं।आप संतरे के छिलके का फेसपैक बनाकर लगा सकतेह हैं।इससे त्वचा चमकदार बनेगी और रंगत में निखार आएगा।

हल्दी

हल्दी त्वचा के मुहांसों, दाग-धब्बों को कम करता है, त्वचा को चमकदार बनाता है। हल्दी का यूज क्लींजर के रूप में भी किया जा सकता है। अगर आपको दिनभर समय नहीं मिलता है, तो आप रात को भी हल्दी चेहरे पर लगाकर छोड़ सकते हैं। इससे त्वचा की कई समस्याएं दूर होती हैं।

शहद

शहद का इस्तेमाल त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए वर्षों से किया जाता रहा है।आज भी कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में शहद का इस्तेमाल होता है।शहद में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा की ड्राइनेस को कम करते हैं, स्किन को हेल्दी और मुलायम बनाए रखते हैं। यदि आपकी त्वचा भी बहुत अधिक ड्राई रहती है, तो आप शहद का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।

गुलाब जल

गुलाब जल का इस्तेमाल करना स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। गुलाब जल में पाए जाने वाले गुण स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते है। चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन को खूबसूरत और चमकदार बनाने में मदद मिलती है।