मानसून में बालों की फ्रीजिनेस एक आम समस्या, दूर करने के लिए ले इन टिप्स की मदद

मानसून का सीजन अपने साथ खूबसूरत मौसम, मदमस्त हवाएं और ह्यूमिडिटी लेकर आता है। ये ह्यूमिडिटी न सिर्फ स्किन के लिए खराब होती है बल्कि ये बालों के लिए भी काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है। मानसून के सीजन में बालों में फ्रिज़ीनेस आपके अच्छे खासे लुक को बिगाड़ सकती है और इस मौसम में बालों में इन्फेक्शन होने और उनकी जड़ों के डैमेज होने की गुंजाइश भी काफी ज्यादा रहती है। यदि बरसात के मौसम में होने वाले उलझे,रूखे और फ्रिजी बाल आपको इस मौसम का मजा नहीं लेने देते, तो चिंता ना करें इस लेख के जरिये हम आपको बताएंगे आप किस तरह इस मानसून में अपने बालों की देखभाल कर सकते है।

आखिर मानसून में ही बाल क्यों खराब होते है ?

मानसून में बालों में फ्रिजी होने समस्या बहुत ज्यादा होती है। क्योंकि इस सीजन में बालों के फ्रिज़ी होने का कारण है हवा जिसमें ह्यूमिडिटी भरी रहती है। ये हवा बालों को हल्का नम कर देती है जिससे बाल ड्राई और डल लगने लगते हैं पर उनकी जड़ें गीली रहती हैं। ऐसे में फ्रिज पैदा होता है और अगर आपके बाल पहले से ही डैमेज हैं तो ये उन्हें और खराब कर देगी।

मानसून में फ़्रिजिनेस से बचने के उपाय

बारिश से बचाए बालों को

बारिश का पानी एसिडिक भी होता है जिससे ज्यादा समस्या पैदा हो सकती है। जब आपके बाल मानसून की बारिश में भीगते हैं तो वो मॉइश्चर लूज करते हैं और ये और भी ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। इसी के साथ, बारिश के पानी से बालों में इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।

बालों को रोजाना न धोएं

जितना अधिक आप अपने बालों को धोते हैं, उतना ही अधिक नुकसान होता है। इससे बालों में से पोषण कम होने लगता है। सप्ताह में दो बार बाल धोना पर्याप्त होता है। इस तरह भी आप अपने बालों का फ़्रिजीनेस और खुश्की कम कर सकती हैं।”

ज्यादा ऑइलिंग से होता है नुकसान

अगर आप अपने बालों में जरूरत से ज्यादा ऑयल लगाते हैं तो स्कैल्प पोर्स बंद हो जाते है। ऐसे में जब पहले से ही बालों में नमी है और बाल सीबम से भरे हुए हैं तब तेल लगाना बालों की फ्रीजिनेस को बढ़ाएगा। यही कारण है कि मानसून में तेल लगाने के बाद भी कई लोगों के बाल जरूरत से ज्यादा फ्रिज़ी हो जाते हैं।

साफ़-सफाई का रखे ख्याल

वैसे तो किसी भी मौसम में गंदे टॉवल का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए मगर बरसात के मौसम में कोशिश करें कि जब भी बाल वॉश करें हर बार फ्रेश टॉवल का इस्‍तेमाल करें। दरअसल इस्‍तेमाल किए हुए टॉवल को बालों में यूज करने पर बालों में ऑयल आ जाता है। इसलिए बालों में हमेशा साफ टॉवल ही इस्‍तेमाल करें।

प्रोटीन युक्त हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

आप अपने बालों की फ़्रिजिनेस हटाने के लिए ऐसे हेयर मास्क लगाएं जिसमें अंडा, दही आदि मौजूद हो। ऑलिव ऑयल वाला हेयर मास्क भी आपके बालों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। बालों में प्रोटीन ओवरडोज भी नहीं होना चाहिए, लेकिन प्रोटीन की कमी भी नहीं होनी चाहिए।

बालों में लगाए कंडीशनर

फ्रिज़ी बालों को ठीक करने के लिए कंडीशनर सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। बालों की ड्राइनेस को कम करने और डैमेज कंट्रोल के लिए बालों में सीरम लगाना भी अच्छा साबित हो सकता है।

केमिकल से दूर रहे

मानसून में स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में आप घर पर बनाए हेयरमास्क इस्तेमाल कर सकती है। क्रीम या जैल में बहुत सारे रसायन होते हैं, जो आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

आयरन और ब्लो ड्रायर को कहें ना

बालों की स्टाइलिंग, ब्लो ड्राई, आयरन रॉड आदि इन्हें मॉइश्चर से दूर ले जाती हैं। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो बाल ज्यादा फ्रिज़ी होते हैं और टूटते हैं। बालों को नेचुरली सूखने दें। हीट और केमिकल्स जितने ज्यादा इस्तेमाल होंगे बालों की समस्याएं उतनी ज्यादा बढ़ेंगी।