महिलाएं खुद को सुंदर दिखाने और ग्लैमरस लुक पाने के लिए मेकअप की मदद लेती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि कई बार मेकअप सही से ना करने की वजह से आपका चेहरा मोटा या फूला हुआ दिखने लग जाता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि सही मेकअप कि जानकारी हो ताकि आपका चेहरा स्लिम दिखे और आप ग्लैमरस लुक पा सकें। इसलिए आज हम आपके लिए मेकअप से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो आपके लिए बहुत काम के साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।
अपने रंग का फाउंडेशन चुनें
अपने चेहरे के रंग के अनुसार ही अपना फाउंडेशन या प्राइमर चुनना आपके लिए बेहतर होगा। अपने प्राइमर और फाउंडेशन को सामान्य रूप से लगाएं। हर दिन इस बेस का प्रयोग करना आपकी स्किन के लिए खतरनाक हो सकता है। इसके बजाय, एक अच्छे मॉइस्चराइज़र का प्रयोग करें। फाउंडेशन या प्राइमर लगाने के बाद, ब्यूटीब्लेंडर की मदद से इसे अच्छी तरह से अपने चेहरे पर सेट कर लें। इस तरह आपके मेकअप का बेस तैयार हो जाएगा।
कंसीलर का प्रयोग करें
एक ब्यूटी ब्लेंडर, आपके चेहरे के रंग के साथ, प्राइमर या कंसीलर को अच्छे से मिलाने में मदद करता है। कंसीलर चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं, जिनपर काले धब्बे हैं जैसे- आंखों के नीचे काले घेरे, माथे पर कालापन, नाक और ठुड्डी पर कालापन आदि। ये उन्हें कम करने और सुंदर दिखने में मदद करता है। इसे लगाने के बाद फेस पर हल्का सा सेटिंग पाउडर लगाना आपके लिए अच्छा होगा। इससे चेहरा ऑइली और चिपचिपा नहीं लगता है।
चेहरे पर कोन्टोरिंग करें
अपने चेहरे पर एक स्लिमिंग लुक देने के लिए, एक क्रीम या पाउडर लें, जो आपकी स्किन टोन से दो गुना गहरा हो। यह आपको अधिक प्राकृतिक लुक देगा। अपने गालों पर एक लकीर बनाएं, माथे और नाक के किनारों के नीचे भी इससे लकीरें बनाएं। एक मोटे ब्रश से ऊपर की ओर बढ़ते हुए अच्छी तरह से ब्लेंड करें, ताकि ज्यादा चीकबोन्स, छोटा माथा और नाक दिखाई देने लगें। इससे आपका चेहरा हाइलाइट होगा और पतला दिखाई देने लगेगा। अगर आपका माथा और नाक पहले से ही छोटे हैं, तो आपको इसे लगाने की जरूरत नहीं है।
ब्लश का इस्तेमाल करें
अपने गालों को अच्छा दिखने के लिए, हल्के रंग का ब्लशर इस्तेमाल करें। अपनी त्वचा के अनुसार एक रंग चुनें, और मोटे ब्रश की मदद से गालों की हड्डी पर लगाना शुरु करें। ध्यान रहें कि ये नेचुरल लगना चाहिए, इसका अधिक उपयोग मेकअप खराब भी कर सकता है। ये आपके गालों को पतला और लाल दिखने में मदद करेगा। इसके अलावा, आप अपनी जॉलाइन पर भी त्वचा के रंग का कोन्टोर कर सकते हैं, इससे एक पर्फेक्ट जॉलाइन लगेगी।
आंखों का सही मेकअप चुनें
अगर आपकी आंखें छोटी हैं, तो आपको एक बोल्ड आई मेकअप करना चाहिए, जिससे आपकी आंखें बड़ी और सुंदर दिखें। अगर आपकी आंखें, पहले से ही बड़ी हैं, तो आपको ज्यादा फोकस करने की जरूरत नहीं होगी, इसमें आप सिंपल लाइनर और काजल लगा सकती है। इसके बाद आपके मेकअप के लिए बेहद जरूरी है, कि आप अपनी आईब्रो पर ध्यान दें। कई बार हम आईब्रो पर शेड लगाना भूल जाता हैं, तो उनके रंग के मुताबिक शेड लगाना बेहतर होगा।