ये मेकअप टिप्स बनाएँगे आपके चहरे को फूल जैसा, मिनटों में आएगा निखार

हर महिला अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के कई प्रयास करती हैं और इसके लिए वे मेकअप का सहारा भी लेती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि मेकअप के इस्तेमाल से जुड़ी कम जानकारी होने की वजह से महिलाएं वह निखार नहीं पा पाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मेकअप के कुछ ट्रिक लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने चहरे को मिनटों में निखार दे पाएंगी और इसे फूल जैसा खिला सकेंगी। तो आइये जानते हैं उन मेकअप ट्रिक्स के बारे में।

- ब्लशर लगाने का तरीका अगर आपको अपनी उम्र कम दिखानी है, तो ब्लशर को च्चि फोन के ऊपर ऊपरी भाग पर लगाएं। इससे चेहरे का स्ट्रक्चर अलग से दिखेगा जो कि आपको यंग दिखने में मदद करेगा।

- लंबी और घनी आई लैश के लिए अपनी पुरानी मस्कारा की शीशी को कैस्टर ऑयल,एलोवेरा जेल और विटामिन ई तेल से भर दीजिए। इन्हें मिक्स करके अपनी पलकों पर रात को सोने से पहले लगाइए। रात भर ऐसा ही रखें जिससे आपकी पलकें घनी हो जाएं।

- भरे-भरे होठों के लिए -अगर लिपस्टिक लगाने के बाद आपको अपने होंठ भरे-भरे नहीं लगते,तो पहले उसे टूथ ब्रश से स्क्रब कर ले .फिर उस पर सिरका लगाएं।उसके बाद होठोंं पर लिप पेंसिल लगाकर लिपस्टिक लगाएं इससे आपके होंठ भरे-भरे नजर आएंगे।

- सुंदर से लिप कलर के लिए अगर आपको लगता है कि आपके लिपस्टिक वह कलर नहीं दे रही जो की पैकेट पर दिया हुआ है तो आप एक सिंपल सा उपाय कर सकते हैं लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा अपने होठों पर कंसीलर लगाएं फिर ऊपर से लिपस्टिक लगाएं।

- हमेशा लाइट ब्राउन पेंसिल यूज करें अपनी आईब्रो को भरने के लिए हमेशा लाइट शेड की पेंसिल का यूज करें। बाद में आइब्रो पर अपनी उंगली से पेंसिल के शेड को फैला ले। इससे आपकी आईब्रो क्रांतिक रूप से घनी लगेगी।