परफैक्ट लुक के लिए आपका मेकअप भी परफैक्ट होना जरूरी हैं। मेकअप आज की जरूरत बन गया हैं। कोई भी फंक्शन या प्रयोजन हो महिलाएं मेकअप जरूर करती हैं जो उनके लुक को निखारने का काम करता हैं। आपने देखा होगा कि महिलाएं अपने पास एक बड़ा बैग या पर्स जरूर रखती हैं जिसमें उनका मेकअप किट भी होता हैं। बाजार में मेकअप के कई टूल उपलब्ध हैं जिनको महिलाएं अपने मेकअप किट में रखती हैं और उनका इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कुछ मेकअप प्रोडक्टस ऐसे हैं जो आपके मेकअप किट में होने ही चाहिए और उन्हीं की जानकारी आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं...
बी बी क्रीम
यदि आपको चेहरे पर फाउंडेशन नहीं लगाना है, तो बीबी क्रीम यूज करें। यह भी लगभग फाउंडेशन की तरह ही काम करता है,इससे चेहरे पर भारीपन नहीं, बल्कि काफी हल्कापन महसूस होता है। बेसिक आई शैडो अपनी किट में जरूर रखें, ताकि आप उसे मेकअप के दौरान लगा सकें। बहुत ज्यादा शेड के आई शैडो पैलेट न लें, बस कुछ बेसिक रंग के ही खरीदें।
मैट लिपस्टिक
मैट लिपस्टिक बेस्ट हैं। आप सम्मानपूर्वक असहमत हो सकते हैं लेकिन मैट फिनिशिंग होंठों को एक एजी सॉफिस्टिकेशन देता है और कभी भी ओवरब्रॉड नहीं हो सकता। बेहतर रिजल्ट्स पाने के लिए रंग लगाने से पहले हमेशा अपने होंठों को प्राइमर से तैयार करें। लिपस्टिक चाहे आप मैट फिनिश रखें या नॉर्मल सभी जरूरी रंग लिस्ट में होने चाहिए। न्यूड लुक के लिए एक लाइट शेड चाहिए तो डार्क-डीप लुक के लिए भी एक-दो शेड रखें।
परफ्यूम या खुशबू
मेकअप किट में से परफ्यूम को अलग न करें। परफ्यूम को अक्सर मेकअप किट के बाहर रखा जाता है, लेकिन इसे आप अपने किट में ही रखें तो ज्यादा बेहतर होगा। जिन लोगों में से परफ्यूम की खुशबू आती है, वो बड़ी आसानी से भीड़ में भी पहचाने जाते हैं। अगर आपको भी परफ्यूम लगाने का शौक है और आप कोई ऐसा परफ्यूम लगाना चाहते हैं जो दिनभर आपको महका कर रखे।
प्राइमर
प्राइमर सबसे ज्यादा जरूरी होता है। यह मेकअप को लंबे समय तक टिका कर रखता है और स्िकन के टोन को भी हल्का कर देता है। प्राइमर त्वचा व मेकअप के बीच में ब्रिज की तरह काम करता है। यह मेकअप को लंबे समय तक टिका रहने के साथ ओपन पोर्स को छुपाने में सहायक होता है।
सनस्क्रीन स्प्रे
सनस्क्रीन अहम हैं। उनके पास प्रो-एजिंग गुण हैं जिन्हें हम जाने नहीं दे सकते हैं लेकिन ज्यादातर बार ये त्वचा पर क्रीमी पैच बनाता है अगर समान रूप से लागू नहीं किया जाता है। तो इस सनस्क्रीन स्प्रे पर स्विच करें जो पानी प्रतिरोधी है और व्यापक-स्पेक्ट्रम एसपीएफ 30 सुरक्षा और एंटी-एजिंग लाभों के साथ आता है।
फाउंडेशन कम कंसीलर पाउडर
यह स्िकन को इवन टोन प्रदान करता है और त्वचा को मखमली बना देता है। इसे लगाने से दाग-धब्बे छिप जाते हैं और मेकअप को फ्रेश टच मिलता है। फाउंडेशन चेहरे को चमकदार बनाने के साथ मुंहासे व पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डल त्वचा में फाउंडेशन जान भरने का काम करता है। यह प्रोडक्ट स्किन पर काफी लाइट फील होता है और मीडियम से बिल्डेबल कवरेज देता है। इसमें मैट फ़िनिश है, और इसे ब्लेंड करना आसान है।
लिप कलर या लिप लाईनर
अपने मेकअप बॉक्स में कुछ बेसिक कलर के लिप ग्लास या लिपस्टिक जरूर रखें। लाल, मेहरून, मॉव एवं ब्राउन ये बहुत ही कॉमन कलर्स हैं, जो हर किट में होने चाहिए। लिप पर लिपस्िटक या ग्लास लगाने से पहले हल्का सा लिप लाईनर लगाने से वह फैलता नहीं है। साथ ही लिप्स को सही लुक भी मिल जाता है। कुछ कॉमन कलर के लिप कलर या लिप लाईनर अपने मेकअप बॉक्स में जरूर रखें।
काजल
जो लोग आमतौर पर ज्यादा मेकअप नहीं करते हैं, वे भी आईलाइनर या काजल का इस्तेमाल करते ही हैं। काजल आंखों के मेकअप के लिए बेहद जरूरी होता है। यह आंखों को आकर्षक और सुंदर बनाता है। आपकी किट में ब्लैक और चारकोल ग्रे काजल अवश्य होना चाहिए, क्योंकि यह हर ड्रेस के साथ मैच करता है।
जेल आई लाईनर पेंसिल
व्यस्तजीवन शैली झट से मेकअप करने का सामान होना बेहद जरूरी है। जेल आई लाईनर पेंसिल भी इसमें से एक है। इससे आप बिना आई लाईनर फैलाए, कुछ ही सेकेड में आसानी से आंखों पर लाईनर लगा सकती हैं।
हाइलाइटर
इसे चेहरे के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। नाक के ऊपरी हिस्से, गालों की हड्डी, होठों के ऊपर और आईब्रो के नीचे वाले हिस्से पर इसे लगाया जा सकता है।
मस्कारा
आंखों के कंपलीट मेकअप के लिए मस्कारा अवश्य लगाएं। आप चाहें तो शिमर आई शैडो के साथ भी आंखों को स्मोकी लुक दे सकती हैं, परंतु मस्कारा से कंपलीट लुक आता है, परंतु मस्कारा वॉटर प्रूफ ही लें।
लिप बाम
अपनी किट में एक नेचुरल कलर का लिप बाम जरूर रखें, ताकि आप अपने होंठों को नम बनाए रखें और वह फटें नहीं, रात में सोने से पहले भी इसका इस्तेमाल अवश्य कर लें।
मेकअप रिमूवर
किट में किसी अच्छी कंपनी या ब्रांड का मेकअप रिमूवर अवश्य होना चाहिए। रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव कर के ही सोएं, नहीं तो आप की स्िकन खराब हो सकती है।