Diwali 2021 : मेकअप के दौरान की गई ये गलतियां पड़ सकती हैं आपके लुक पर भारी

दिवाली का त्यौहार आ चुका हैं जिसमें महिलाएं सजने-संवरने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। त्यौहार के दिन महिलाएं खुद को खूबसूरत दिखाने का हर संभव प्रयास करती हैं और इसके लिए महिलाऐं मेकअप की मदद लेती हैं। मेकअप की मदद से चहरे पर निखार लाया जा सकता हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि आपको मेकअप करने का सही तरीका आता हो। आज इस कड़ी में हम आपके लिए मेकअप के दौरान की गई उन गलतियों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके लुक पर भारी पड़ सकती हैं और खूबसूरती में कमी का कारण बनेंगे। तो आइये जानते हैं मेकअप के दौरान की गई इन गलतियों के बारे में।

स्किन को मॉइश्चराइज न करना

अगर आप मेकअप करने से पहले स्किन को मॉइश्चराइज नहीं करते तो इससे मेकअप प्रॉडक्ट्स यूज करने में तो परेशानी आती ही है, साथ ही में इससे स्किन डल लगती है। इसलिए चेहरे को अच्छी तरह स्क्रब करके चेहरे को साफ करें और अच्छी तरह पोंछ कर मॉइश्चराइजर लगाएं।

गलत रंग का फाउंडेशन

यह आमतौर पर होने वाली गलती है। अक्सर महिलाएं गलत रंग का फाउंडेशन इस्तेमाल कर लेती हैं, जिससे उनका लुक खराब हो जाता है। आपको फाउंडेशन खरीदने से पहले उसे लगाकर देखना चाहिए। आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही फाउंडेशन चुनना चाहिए, तभी आप सही मेकअप कर पाएंगी।

लिपस्टिक शेड

कई बार कुछ लड़कियां अपनी स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक शेड चूज नहीं करती। अगर आप ज्यादा लिपस्टिक शेड नही लेना चाहती तो ऐसे भी शेड्स होते हैं जो हर स्किन टोन पर बढ़िया लगते हैं। नाइट पार्टी में न्यूड जैसे लिप कलर्स न चुनें।

शिमरी ब्रॉन्जर

शिमरी ब्रॉन्जर लगाने की वजह से आपका मेकअप ओवर लग सकता है। इसके प्रयोग में सावधानी जरूरी है। वहीं, अगर आप मिल्क मेकअप मैट ब्रॉन्जर या चॉकलेट सोलेइल मैट ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करेंगी तो वह आपकी त्वचा की रंगत को और निखार देंगे। साथ ही इनकी मदद से आपको ज्यादा नेचुरल लुक मिलेगा।

लाइट शेड अंडर आई कंसीलर

आंखों के नीचे लगाने के लिए अगर लाइट शेड कंसीलर का इस्तेमाल करती हैं तो असल में आंखों के नीचे की झुर्रियां और डार्क सर्कल्स कम होने की बजाय ज्यादा दिखते हैं। आपको स्किन से एक शेड लाइट कंसीलर लेना चाहिए और अपनी रिंग फिंगर की मदद से लगाना चाहिए। इससे आपको नेचुरल लुक मिलेगा। वैसे भी सही कंसीलर के इस्तेमाल से आंखों के काले घेरे और दाग-धब्बे मेकअप करते वक्त आसानी से छिपाए जा सकते हैं।

ज्यादा मेकअप प्रॉडक्ट्स लगाना

चेहरे पर जरूरत के अनुसार मेकअप प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करें। ज्यादा मेकअप प्रॉडक्ट्स अप्लाई करने से भी चेहरा ग्लो करने की बजाय डल नजर आने लगता है। जैसे आपके डार्क सर्कल्स नहीं है तो आप केवल फाउंडेशन या बीबी क्रीम यूज करें। आपको कंसीलर लगाने की जरूरत नहीं है।

ओवर-हाईलाइटिंग

चेहरे पर ग्लो अच्छा होता है लेकिन ज्यादा शिमर लगाने की वजह से आपका लुक खराब हो सकता है। सही प्रभाव के लिए आपको नेचुरल हाईलाइटर इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें ज्यादा सिल्वर ह्यू या बिग ग्लिटर फ्लेक्स न हों। ये थोड़े नाटकीय लगते हैं। आप फैन ब्रश की मदद से इसे चेहरे के हाईलाइटिंग पॉइंट्स जैसे अपनी चीकबोन्स, आंखों के किनारों और नोज ब्रिज पर लगा सकती हैं।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)