मेकअप महिलाओं के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका हैं जिसके बिना महिलाएं अपने घर से बाहर तक नहीं निकलती हैं। मेकअप करने का सभी का अपना तरीका होता हैं और सभी पार्टी या फंक्शन के अनुसार मेकअप करते हैं। मेकअप आपका लुक निखारने का काम करते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि मेकअप से पहले अपनी स्किन को तैयार किया जाए ताकि मेकअप चहरे पर सही से लगे। आज इस कड़ी में हम आपको मेकअप करने से पहले ध्यान रखी जाने वाली जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप स्किन को मेकअप के लिए सही तरह से तैयार कार पाएंगे। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...
फेस वॉश
जब मेकअप के लिए स्किन को रेडी करने की बात होती है तो यह जरूरी है कि आप सबसे पहले अपने फेस को वॉश करें। दरअसल, फेस वॉश करने से स्किन में मौजूद किसी भी तरह की गंदगी व ऑयल बाहर निकल जाता है, जिससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करती है। ऐसे में आपके द्वारा किया हुआ मेकअप भी ग्लो करेगी। वहीं अगर आप डल स्किन पर मेकअप अप्लाई करेंगी तो आपका फेस डार्क व डल नजर आएगा।
बर्फ का इस्तेमाल
अगर आप मेकअप से पहले किसी रूमाल या पतले कपड़े में बर्फ लपेटकर उसे अपनी स्किन पर रब करती हैं तो इससे आपको कई फायदे होते हैं। सबसे पहले तो इससे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और आपके चेहरे पर गजब का ग्लो आता है। इतना ही नहीं, यह आपकी थकी हुई आंखों को सूदिंग इफेक्ट देता है। इसके अलावा बर्फ के इस्तेमाल से आप अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग भी बना सकती हैं।
टोनर लगाएं
त्वचा पर टोनर लगाना भी बहुत जरूरी है। यह त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देता है और त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। ध्यान रहे कि आपको ऐसे टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें अल्कोहल न हो। इसे कॉटन में लें और चेहरे पर लगाएं।
हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र
चूंकि फेस वॉश करने के बाद आपकी स्किन का नेचुरल ऑयल भी निकल जाता है, इसलिए स्किन को हाइड्रेट करना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा इससे आपका मेकअप भी क्रैक्ड नजर आता है। खासतौर से, अगर आपकी त्वचा शुष्क है तो आपको हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
अच्छी आई क्रीम का इस्तेमाल करें
आंखों के आसपास का क्षेत्र बहुत काला और शुष्क हो जाता है। आई क्रीम लगाने से आंखों का क्षेत्र एक समान हो जाता है। साथ ही यह आपको मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है।
लिप को करें प्रिपेयर
जब मेकअप के लिए स्किन को प्रीपेयर करने की बात हो रही है तो आपको अपने लिप्स को भी नहीं भूलना चाहिए। अगर आपके लिप्स रूखे हैं तो आपको लिपस्टिक से पहले अपने लिप्स को रेडी करना होगा। इसके लिए पहले आप ऑलिव ऑयल व चीनी की मदद से स्क्रब बनाकर पहले अपने लिप्स को एक्सफोलिएट करें, ताकि आपके लिप्स से डेड स्किन सेल्स निकल जाएं और वह स्मूद हो जाएं। इसके बाद आप लिप्स को हाइड्रेट करने के लिए लिप बाम को होंठों पर लगाएं और पांच से दस मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।