सर्दियों में ड्राई स्किन पर मेकअप करना पड़ सकता है भारी, स्किन को पहुंचते हैं ये नुकसान

मेकअप करना हर महिला को पसंद होता हैं। घर से बाहर निकलने से पहले खुद को आकर्षक लुक देने के लिए महिलाएं मेकअप की मदद लेती हैं। कोई भी मौसम हो महिलाएं मेकअप का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं, हांलाकि मौसम के अनुरूप इसका तरीका भी बदल जाता हैं। सर्दियों के इन दिनों में शादियों का सीजन जारी रहता हैं और महिलाऐं सज-संवरकर इनमें हिस्सा लेती हैं और इसके लिए मेकअप की जरूरत तो पड़ती ही हैं। लेकिन सर्दियों में मेकअप करना स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता हैं क्योंकि इन दिनों में अक्सर लोगों को रूखी त्वचा का सामना करना पड़ता है। रूखी त्वचा पर मेकअप करने से त्वचा को काफी नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

त्वचा पर खुजली की समस्या

ड्राई स्किन पर मेकअप करने से त्वचा पर खुजली की समस्या हो सकती है। बता दें कि रूखी त्वचा अत्यधिक ठंड या शुष्क हवा के कारण हो सकती है। वहीं मेकअप भी त्वचा को और ड्राई कर सकता है। ऐसे में यदि व्यक्ति मेकअप का इस्तेमाल करता है तो इससे त्वचा पर खुजली की समस्या हो सकती है। साथ ही खुजली के कारण चेहरे पर निशान भी बन सकते हैं।

त्वचा दिखने लगती पैची

इस मौसम में मेकअप से त्वचा को नुकसान ऐसे लोगों को होता है जो मेकअप से पहले अपनी त्वचा को तैयार नहीं करते हैं। अनमॉइश्चराइज स्किन पर मेकअप करने से त्वचा पैची दिखने लगती है। इसका मतलब है कि मेकअप लगाने से पहले सही मॉइश्चराइजर का चुनाव करें ताकि मेकअप से पहले आपकी त्वचा मेकअप करवाने के लिए तैयार हो सके। ठंड में त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर एक टॉनिक की तरह है। ऐसे में हमें इसके चुनाव में खास सावधानी रखने की जरूरत होती है। इसलिए रेग्युलर लोशन में इसेंशल ऑयल की 2-3 बूंदें मिलाकर स्पॉन्ज से पूरे चेहरे पर लगाना चाहिए।

एलर्जी रिएक्शन की समस्या

ड्राई स्किन पर मेकअप करने से कभी-कभी महिलाओं को एलर्जी का भी सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि हमारी त्वचा बेहद ही सेंसिटिव होती है। ऐसे में मेकअप में मौजूद केमिकल्स हमारी त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं, जिसके कारण त्वचा पर एलर्जी के रूप में लाल दाने, त्वचा पर लालिमा आदि लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है।

पिंपल्स की शुरुआत

पिंपल्स और एक्ने निकलना आजकल नॉर्मल बात है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह समस्या मेकअप से होने वाली सबसे आम प्रॉब्लम में से एक है। मेकअप का ज्यादा प्रयोग करने से चेहरे पर पिंपल्स निकलने लगते हैं। जिसकी वजह से चेहरे का निखार धीरे-धीरे कम होने लगता है, और इस कारण चेहरा खराब दिखने लगता है। अगर आप फाउंडेशन लगाने से पहले और बाद में चेहरे को ठीक तरह से साफ नहीं करती हैं, तो इस से स्किन के पोर्स बंद हो जाते है। जिसकी वजह से पिंपल्स और ब्लैकहेड्स निकलना शुरू हो जाते हैं।

ड्राई होठों की समस्या

महिलाएं रूखी त्वचा पर मेकअप करती हैं तो इससे केवल चेहरे पर ही नहीं बल्कि उनके होठों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सूखे होठों पर लिपस्टिक या अन्य प्रोडक्ट लगाने से होंठ फटने की समस्या, होठों का रंग डार्क होने की समस्या या होठों का रूखापन आदि की समस्या बढ़ने लगती है। इसके अलावा परिस्थिति के गंभीर होने पर होठों से खून आने की समस्या भी हो सकती है।

वक्त से पहले आने लगती हैं झुर्रियां

यदि व्यक्ति अपनी रूखी त्वचा पर मेकअप करता है तो इससे उसे त्वचा पर दरारों जैसे समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा और लोकल मेकअप यूज करने से आपके चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है। जिसके कारण आप वक्त से पहले उम्रदराज दिखने लगती हैं। हम यह भी कह सकते हैं कि मेकअप यूज करने से बुढ़ापा जल्दी आ जाता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि मेकअप का प्रयोग कम से कम करें और रात को सोने से पहले स्किन को मॉइस्चराइज ज़रूर करें। साथ ही रात को मेकअप हटा कर सोएं।

प्राकृतिक नमी का खो जाना

रूखी त्वचा पर मेकअप करने से व्यक्ति की प्राकृतिक नमी खोज सकती है। बता दें क त्वचा की ऊपरी परत पर नैचुरल ऑयल मौजूद होता है, जिससे त्वचा निखरी हुई और चमकदार नजर आती है। जब व्यक्ति ड्राई स्किन मेकअप करता है तो इससे ना केवल वह प्राकृतिक ऑयल को खो देता है बल्कि उसे चेहरे की चमक भी दूर हो जाती है।

नेचुरल ग्लो होने लगता है कम

हर मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई केमिकल्स होते हैं, जो हमारी स्किन के लिए बहुत हार्मफुल होते है। अगर आप इन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लंबे समय तक करती हैं , तो इससे आपकी स्किन का नेचुरल ग्लो खत्म होने लगता है।