सर्दियों के इन दिनों में बालों की देखभाल बहुत जरूरी हैं क्योंकि नमी खोने की वजह से बालों में रूखापन आने से कई समस्याएं पनपने लगती हैं। खासतौर से इन दिनों में डैंड्रफ की समस्या बहुत परेशान करती हैं जिसकी वजह से कई बार दूसरों के सामने भी शर्मिंदा होना पड़ जाता हैं। ऐसे में प्राकृतिक उपायों की बात करें तो एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर लहसुन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें लहसुन के साथ मिलाकर हेयर मास्क बनाया जा सकता हैं और डैंड्रफ की समस्या से निजात पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं लहसुन के इन हेयर मास्क के बारे में।
शहदलहसुन में पाए जाने वाले एंटी माइक्रोबिन गुण आपके स्कैल्प से जर्म्स और बैक्टीरिया हटाते हैं। साथ ही कोलेजन के उत्पादन को भी बढ़ावा देते हैं। लहसुन के साथ शहद का मिश्रण भी बालों का झड़ना काफी कम कर देता है। लहसुन शहद हेयर मास्क के लिए 10 से 12 लहसुन की कली को अच्छे से कूटकर उसका जूस निकलें। इस जूस में एक चम्मच शहद मिलाएं और बालों की जड़ों में अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं। इसे यूहीं बालों पर करीबन 40 मिनट तक लगे रहने दे और फिर धो ले। अगर आपके बालों में ज्यादा डैंड्रफ है तो आप कुछ समय तक इसे लगाकर छोड़ भी सकते हैं।
एसेंशियल ऑयलयह मास्क आपके स्कैल्प के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इससे न सिर्फ डैंड्रफ की समस्या खत्म होती है बल्कि इससे आपके बालों का झड़ना भी कम हो जाता है। इसके लिए 15 से 17 लहसुन कली को अच्छे से कूटकर उसका खुरदुरा लेप बनाएं। इस लेप में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें और बालों की अच्छे से मालिश करें। यह तेल आपके बालों की जड़ों तक पहुंचना चाहिए। अब अधे घंटे बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें।
एलोवेरालहसुन और एलोवेरा मास्क बनाने के लिए 6 से 7 लहसुन की कली लें और अच्छे से पीसकर एक लेप बना लें। लहसुन के इस लेप में एलोवेरा जेल मिलाएं। आपका लहसुन एलोवेरा हेयर मस्क तैयार है। अब इस मास्क को स्कैल्प पर मसाज करते हुए आराम से लगाएं। बालों की जड़ों तक अच्छे से लगाने के बाद बालों को गर्म तौलिया में लपेट कर बीस से तीस मिनट छोड़ दें और शैंपू से बालों को धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक करने मात्र से ही बालों से जुड़ी परेशानियां दूर होने लगती हैं।
नारियल तेललहसुन के साथ नारियल का मिश्रण भी बालों के लिए काफी कारगर माना जाता है। लहसुन नारियल तेल हेयर मास्क बनाने के लिए आपको लहसुन का तेल और नारियल का तेल चाहिए। लहसुन और नारियल के तेल को आपस में मिलाकर हल्का गुनगुना करें। अब इस तेल से अपने बालों की अच्छे से मालिश करें। यह तेल आपके बालों की जड़ों तक पहुंचना चाहिए। अब आधे घंटे बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपके डैंड्रफ की समस्या आसानी से हल हो सकती है।
एप्पल साइडर विनेगरइस डीआईवाई हेयर मास्क के लिए एक बाउल में 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर लें और लहसुन को कूटकर उससे निकला जूस मिलाएं। अब इस मिश्रण को स्कैल्प में अच्छे से लगाएं और बालों को जूडे में बांध लें। 30 मिनट बाद बालों को धो ले। इससे आपके बालों का डैंड्रफ कम होगा और बाल चमकदार भी होंगे। एप्पल साइड विनेगर में विटामिन और मिनिरल की अधिक मात्रा पाई जाती है। खासकर इसमें पाए जाने वाला विटामिन सी बालों के विकास के लिए मददगार होता है।
नींबूलहसुन और नींबू एक साथ मिलकर स्कैल्प से फंगस और बैक्टीरिया का सफाया करते हैं, जिससे बालों का डैंड्रफ भी कम होता है। लहसुन नींबू हेयर मास्क बनाने के लिए 6 से 7 लहसुन की कली को कूटकर अच्छे से उसका रस निचोड़ें और उसमें आधे नींबू का रस मिलाएं। इस मस्क को बालों पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे। अब बालों को शैंपू से धो लें। डैड्रफ से निजात पाने के लिए इसी तरह से कुछ दिनों तक इसका सेवन करें।