आपके होंठों का आकर्षण बढ़ाएंगे ये उपाय, जानें और आजमाए

खूबसूरत गुलाबी होंठों की तुलना, अक्सर गुलाब की कोमल पंखुड़ियों से की जाती है। हर लड़की चाहती हैं कि वह खूबसूरत दिखे और चेहरे का अहम हिस्सा, हमारे होंठ ही हैं। अगर होंठ ही सुन्दर ना हो तो आपके आकर्षण का क्या होगा। इसलिए ख़ूबसूरत दिखने के लिए होंठों का सुन्दर होना बहुत जरूरी हैं। तो इन होठों की देखभाल कैसे करें, जिससे वे कोमल दिखाई दे और इनकी रंगत गुलाबी बनी रहे, आइए जानते हैं इसके बारे में।

- यदि होंठ फटते हों तो नाभि पर तेल या देसी घी की कुछ बूंदें रात को सोते समय लगाएं।

- कसे हुए नारियल का दूध निकालकर होठों पर लगाएं इससे होठों का गुलाबीपन और कोमलता कायम रहती है।

- लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर मॉयस्चराइजर का इस्तेमाल करें | मॉयस्चराइजर लिपस्टिक को चमक देने के साथ उसे वाल्यूम भी देता है।

- होंठों के बाहरी तरफ़ नींबू के छिलके में मलाई लगाकर आहिस्ता आहिस्ता होंठों पर मलें। होंठ चमक उठेगे, गुलाबी व मुलायम हो जाएंगें।

- नींबू के रस को रोज रात को सोने से पहले अपने होठ में लगाएं। इस उपाय को कम से कम दो महीने करें।

- संतरे को अपने होठ पर रगड़ें। इसका रस होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाता है।

- जैतून के तेल में ज़रूरी मिनरल्स, विटामिन्स पाए जाते हैं होंठों को मुलायम करने के लिए रात को सोने से पहले जैतून के तेल से स्क्रब करें, ऐसा करने से होंठों पर चमक भी आ जाती है।

- रात में सोने से पहले टमाटर के रस से बने आइस क्यूब से होठों पर धीरे धीरे मसाज करें। ऐसा करने से होंठ मुलायम हो जाते हैं।

- रोजाना रात में सोने से पहले होठों पर मलाई का प्रयोग अवश्य करे, इससे आपके होठ साफ्ट और चिकने बने रहेगें।

- नारियल पानी, खीरे का रस और नींबू के रस को मिलाकर होठ पर लगाने से होठों का कालापन दूर होता है।

- हल्दी पाउडर को मलाई के साथ मिलाकर होठ में लगाने से भी होंठों का कालापन दूर होता है।

- अनार के दानों को मलाई के साथ पीसकर होठों पर लगाएं। इस उपाय को कुछ दिन करें। आपको फर्क दिखने लगेगा। होंठ गुलाबी और खूबसूरत हो जाएंगे।