खूबसूरत, हेल्दी और दमकती त्वचा हर किसी का सपना होती है। लेकिन आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी, बढ़ता प्रदूषण, तनाव और गलत खानपान धीरे-धीरे चेहरे की नेचुरल चमक को फीका कर देते हैं। महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स और केमिकल-बेस्ड ट्रीटमेंट्स के बावजूद मनचाहा निखार नहीं मिल पाता। ऐसे में आयुर्वेद के पारंपरिक नुस्खे त्वचा को अंदर से स्वस्थ बनाकर उसकी खोई हुई रौनक वापस लाने में मदद करते हैं।
कुमकुमादी तैलम आयुर्वेद का एक बेहद खास और प्राचीन हर्बल ऑयल है, जिसे खासतौर पर चेहरे की रंगत निखारने और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें 20 से ज्यादा दुर्लभ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण होता है, जिसमें केसर प्रमुख तत्व है। केसर त्वचा को ब्राइट बनाने के साथ-साथ उसे यंग और फ्रेश लुक देने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं कि कुमकुमादी तैलम का सही तरीके से इस्तेमाल कर आप चेहरे पर लंबे समय तक टिकने वाली ग्लो कैसे पा सकते हैं।
# कुमकुमादी तैलम के चमत्कारी फायदेनेचुरल चमक बढ़ाने में सहायक – केसर और चंदन जैसे तत्व त्वचा को गहराई से पोषण देकर उसे नेचुरली ग्लोइंग बनाते हैं।
पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स में राहत – यह ऑयल मेलानिन के असंतुलन को कंट्रोल कर चेहरे के काले धब्बों को धीरे-धीरे हल्का करता है।
एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर – इसमें मौजूद जड़ी-बूटियां झुर्रियों, फाइन लाइन्स और एजिंग के अन्य लक्षणों को कम करने में मदद करती हैं।
स्किन टोन में सुधार – नियमित इस्तेमाल से त्वचा ज्यादा साफ, निखरी और जवां नजर आती है।
एक्ने और सूजन में असरदार – इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों और स्किन इंफ्लेमेशन को शांत करते हैं।
# कुमकुमादी तैलम लगाने का सही तरीकाक्लींजिंग से करें शुरुआत – सबसे पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश या गुलाबजल से अच्छी तरह साफ करें ताकि धूल, गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल हट जाए।
तेल लगाने की सही विधि – चेहरे पर 3–4 बूंद कुमकुमादी तैलम लें और उंगलियों की मदद से चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से गोल-गोल मसाज करें। यह मसाज करीब 5–10 मिनट तक करें ताकि तेल त्वचा में अच्छी तरह समा जाए।
नाइट सीरम की तरह इस्तेमाल करें – इसे रात में सोने से पहले लगाना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। रात के समय त्वचा खुद को रिपेयर करती है, जिससे सुबह चेहरा नेचुरल ग्लो के साथ नजर आता है।
फेस पैक के साथ मिलाकर – मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर या हल्दी वाले फेस पैक में कुछ बूंदें कुमकुमादी तैलम मिलाकर लगाने से त्वचा की ब्राइटनेस और बढ़ जाती है।
रेगुलर इस्तेमाल है जरूरी – अगर रोजाना लगाना संभव न हो, तो हफ्ते में कम से कम 3–4 बार इसका इस्तेमाल जरूर करें।
# इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान- कुमकुमादी तैलम हमेशा साफ चेहरे पर ही लगाएं।
- ऑयली स्किन वाले लोग कम मात्रा में इस्तेमाल करें और जरूरत हो तो 1–2 घंटे बाद चेहरा धो लें।
- आंखों के अंदर तेल जाने से बचाएं।
- सही और नियमित उपयोग करने पर 3–4 हफ्तों में त्वचा में साफ फर्क नजर आने लगता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है। हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है, इसलिए किसी भी नई सामग्री को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है या आपको एलर्जी की समस्या है, तो नए प्रोडक्ट या नुस्खा अपनाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लेना न भूलें।