चहरे पर निखार लाएगा बेकिंग सोड़ा, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल

हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा हमेशा दमकता रहे और चहरे पर निखार बना रहे। हांलाकि सर्दियों के इन दिनों में त्वचा की रंगत बने रहना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि त्वचा सूखने लगती हैं और इसे पोषण की जरूरत होती हैं। इसके लिए महिलाएं कई कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आज हम आपको बेकिंग सोड़ा के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से चहरे पर निखार लाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

नींबू के साथ

विटामिन सी से भरपूर नींबू ब्लीच का काम करता है। इसके लिए आधे कप बेकिंग सोडा में एक नींबू निचोड़ें और चेहरे पर इस मिश्रण को अच्छे से रगड़ें। थोड़ी देर बाद पानी से चेहरा धो लें। आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदें जैतून के तेल या शहद की भी मिला सकते हैं।

शहद के साथ

शहद हमारी स्किन को बैक्टेरिया से लड़ने में मदद करता है। इसके साथ ही त्वचा की नमी बरकरार रहती है। गोरी रंगत पाने के लिए बेकिंग सोडा में शहद मिलाएं और मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद पानी चेहरा धो लें। इस मिश्रण को हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा में निखार आता है।

नहाने के पानी में

नहाते समय पानी में थोड़ा सेंधा नमक और बेकिंग सोडा मिलाएं। इस पानी से नहाने पर त्वचा दमकने लगती है। आप रोजाना नहाने के पानी में इन्हें मिला सकते हैं।

सेब के सिरके के साथ

सेब का सिरका चेहरे को साफ करने के लिए बेहद फायदेमंद है। दो चम्मच बेकिंग सोडा में तीन चम्मच सेब के सिरके मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे 15 मिनट के लिए लगाएं। चेहरा धोने के बाद उस पर मॉश्चराइजर लगाना न भूलें।