गर्मियों के मौसम में चेहरे पर धूल, मिट्टी जमा होने लगती हैं जिस वजह से त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक हैं ब्लैकहेड्स की समस्या जो कि ज्यादातर नाक और ठुड्डी के आस पास होते हैं। इस समस्या में छोटे-छोटे काले रंग के दाने होने लगते हैं जो कि सुंदरता को घटाने का कम करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक होममेड स्क्रब लेकर आए हैं जिसके इस्तेमाल से जिद्दी ब्लैक हेड्स छुटकारा मिलेगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
आवश्यक सामग्री
ओटमिल्स - ¼ कप
बेकिंग सोड़ा - 1 छोटा चम्मच
नींबू का रस - 1 चम्मच
बनाने की विधि
- सबसे पहले ओटमील को मिक्सी में दरदरा पीस लें।
- अब इसमें बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
- बेकिंग सोडा और नींबू को मिलाने से इसमें से साधारण तौर पर बुलबुले निकल सकते है।
- आपका होममेड स्क्रब बनकर तैयार है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले चेहरे पर लगा मेकअप रिमूव कर लें।
- फिर 2-3 मिनट तक चेहरे को भाप दें। इससे स्किन पोर्स को खुलने में मदद मिलती है।
- अब चेहरे को थोड़ा गीला कर स्क्रब लगाएं।
- इसे 1-2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करते हुए सर्कुलर मोशन में लगाएं।
- नाक और चिन पर सबसे ज्यादा ब्लैक हेड्स होते हैं। ऐसे में उस जगह पर ज्यादा अच्छे से स्क्रबिंग करें।
- 1-2 मिनट तक स्क्रबिंग करने के बाद चेहरे को धोकर सुखा लें।
- इसके बाद चेहरे पर नमी बरकरार रखने के लिए कोई सीरम या मॉइस्चराइज़र लगाएं।