घर पर बना यह जादुई स्क्रब दूर करेगा ब्लैकहेड्स

त्वचा की सुंदरता और निखार किसी भी महिला का आत्मविश्वास बढ़ाने का काम भी करती हैं। ग्लोइंग और हेल्दी स्किन की चाहत को पूरा करने के लिए महिलाएं कई जतन करती हैं। देखा जाता हैं कि अक्सर ऑयली स्किन वाली महिलाओं के सामने ब्लैकहेड्स की समस्या उठती हैं जो कि त्वचा की सुंदरता में कमी लाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर बना एक जादुई स्क्रब लेकर आए हैं जो ब्लैकहेड्स को दूर करने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं इस स्क्रब के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- मसला हुआ केला
- मसले हुए 2 चम्मच ओट्स
- 1 चम्मच शहद

इस्तेमाल करने का तरीका

- सबसे पहले एक कटोरे में मसले हुए/क्रश किए हुए ओट्स ले लें।
- इसके बाद, इसमें शहद और क्रश किया हुआ केला भी एड कर लें।
- इन सभी को अच्छे से मिला लें और इस मिक्स को अपने चेहरे पर लगा लें।
- चेहरे पर लगाने के बाद इस मिक्स को ऊपर की तरफ गोलाकार मोशन में स्क्रब करें।
- इसके बाद इसे 5 से 7 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
- अंत में, चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और चेहरे पर कोई क्रीम लगा लें ताकि खुले हुए पोर्स या रोमछिद्र बंद हो जाएं।