वर्तमान समय के बढ़ते प्रदूषण की वजह से चहरे की देखभाल करना मुश्किल हो जाता हैं और चहरे पर काले या सफेद रंग के दाने के रुप मे दिखाई देने लगते हैं। इसका मुख्य कारण होता हैं चहरे के पोर्स का बंद होना यह स्किन का डेड होना। ऐसे में आज हम आपके लिए एक सस्ता और घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिसकी मदद से ब्लैकहैड्स की समस्या से राहत पा सकते है। हम बात कर रहे हैं ओट्स स्क्रब की जो स्किन को अंदर से क्लीन कर कोमलता के साथ ब्लैकहैड्स निकालने में मदद करता है। तो आइये जानते हैं इस स्क्रब को बनाने और इस्तेमाल करने के बारे में। आवश्यक सामग्री
केला - 1/2 ( मैश किया हुआ) ओट्स - 1 टेबलस्पून (पाउडर) शहद - 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल - 1 टेबलस्पून बादाम का तेल - 1 टेबलस्पूनइस्तेमाल करने की विधि
- एक कटोरी में सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर पेस्ट तैयार करें। - अब तैयार स्क्रब को चेहरे पर सर्कुलर मोशन से मसाज करते हुए हल्के हाथों से लगाए। - इसे 5-10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। - निश्चित समय के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।