रूखी स्किन को इन होममेड मॉइश्चराइजर की मदद से बनाए जवां

सर्दियों के इस मौसम में नमी की कमी होने लगती हैं जिसका असर त्वचा पर भी देखने को मिलता हैं और स्किन में रूखापन आने लगता हैं। ऐसे में सर्दियों के इन दिनों में त्वचा की खास देखभाल करने की जरूरत होती हैं। इसके लिए सबसे पहले त्वचा को मॉइश्चराइज किया जाता हैं ताकि इसकी नमी बनी रहे। ऐसे में आप घरेलू मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ताकि त्वचा की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको इन्हीं होममेड मॉइश्चराइजर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सर्दियों में आपकी स्किन का ख्याल रखेंगे।

नेचुरल तेल लगाएं

अपनी स्किन टाइप के हिसाब से नेचुरल एसेंशियल ऑयल लगाएं जो त्वचा को मुलायम रखने में मदद करते हैं। इन्हें चेहरे पर लगा कर रातभर छोड़ दें और सुबह ताजे पानी से धोएं। यह स्किन को मुलायम, नर्म और कोमल बनाते हैं। साथ ही इससे झुर्रियों और फाइन लाइन्स को रोकने में भी मदद मिलती है।

नारियल तेल

रात को सोने से पहले चेहरे, घुटनों, कोहनियों और हाथों पर नारियल तेल लगाएं। इससे सुबह आपकी त्वचा मुलायम और कोमल हो जाएगी। आप इसे डेली रुटीन का हिस्सा बना सकती हैं।

ग्लिसरीन

अगर मुंहासे और ड्राईनेस की समस्या है तो 1 चम्मच ग्लिसरीन में 100 मिली गुलाबजल मिलाकर एयरटाइट बोतल में रखें। रोज सोने से पहले इसे स्किन पर लगाएं और सुबह धो लें। इससे भी स्किन मुलायम होगी।

दही

दही सबसे सस्ता और आसान होममेड मॉइश्चराइजर है। 15 मिनट दही से चेहरे की मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन खिली-खिली नजर आएगी।

शहद

शहद के एंटीसेप्टिक और हीलिंग गुण ड्राई स्किन, मुंहासों को दूर करने में मददगार है। इसके लिए 1 चम्मच शहद में थोड़ी-सी दही और चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। यह ड्राईनेस दूर करेगा और त्वचा को शांत और पोषण भी देगा। शहद ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन दोनों के लिए फायदेमंद है।

अंडे की सफेदी

स्किन ऑयली है तो अंडे की सफेदी , नींबू का रस और शहद मिलाएं। रोजाना त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। इसके क्‍लींजिंग तत्व स्किन को साफ करने में मदद करते हैं।

एलोवेरा जेल

सेंसटिव स्किन के लिए आप जोजोबा ऑयल में एलोवेरा जेल मिलाकर भी लगा सकते हैं। आप इसे अलग-अलग भी लगा सकते हैं। इससे भी त्वचा में नमी बनी रहेगी।

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल और शिया बटर को मिलाकर त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे भी स्किन मॉइश्चराइज्ड, मुलायम, कोमल होगी।