गर्मियों में सेहत के साथ चहरे को खूबसूरत भी बनाते है फ्रूट्स, इस तरह करें इनका इस्तेमाल

गर्मियों के दिनों में अच्छे खानपान की जरूरत होती है ताकि अच्छी सेहत बनी रहे और इसके लिए फलों का सेवन जरूरी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मियों के दिनों में ये ही फ्रूट्स आपके चहरे पर खूबसूरती लाने का काम भी करते हैं। जी हाँ, गर्मियों के दिनों में घर पर बने फ्रूटमास्क की मदद से चहरे की स्किन की चमक बढाई जा सकती हैं और इसे खूबसूरत बनाया जा सकता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फ्रूटमास्क से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

बनाना मास्क

बनाना मास्क आपकी चेहरे की चमक के साथ उसकी सॉफ्टनेस भी वापस लाएगा। बनाना को दो तरीके सक आफ लगा सकते हैं। पहला आप किले के छिलके को पीस लें और इसमें मुलतानी मिट्टी और नींबू का रस मिला कर पेस्ट बना लें। अबस इसे चेरहे पर लगा लें।सूख जाए तो पानी से धो लें। दूसरे तरीके से आप बनाना को नींबू के रस में मिला कर मैश कर लें और इसे चेहरे पर लगा लें।

ऑरेंज मास्क

ऑरेंज मास्क बनाने के लिए आप ऑरेंज के रस को किसी भी फेस पैक के साथ मिक्स कर लें। फिर इसे चेहरे पर लगा दें और जब ये सूख जाएं तो सादे पानी से धो लें। चाहे तो आप संतरे को लेकर चेहरे पर मल भी सकती हैं। ऐसा करने से आपको ज्यादा अच्छा इफेक्ट मिलेगा। कोशिश करें कि संतरे को चेहरे पर लगाने से पहले उसे फ्रीज में रख कर ठंडा कर लें।

वाटरमेलन मास्क

वाटरमेलन मास्क बनाने के लाए आप इसमें से बीज निकाल लें और उसे मैश कर लें। अब इसमें नींबू निचोड़ लें। अब एक कॉटन की मदद से अपने चेहरे और हाथ पैरों पर इसे लगाएं। जब ये सूख जाएं तो दूसरा फिर तीसरा कोट लगाएं। अंत में कॉटन को इसके जूस में डुबो कर आंखों पर रख कर आरम करें। सूखने पर सादे पानी से धो लें।

कुकंबर मास्क

ये ऐसा मास्क है जो गर्मियों में जरूर प्रयोग करना चाहिए। खीरे का रस निकाल कर उसे कई दफा अपने चेहरे पर लगाएं। चाहे तो इसमें नींबू भी मिला लें क्योंकि ये नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है। ये मास्क आपके चेहरे की चमक को लौटाएगा।