घर बैठे पाए चहरे पर निखार, आजमाए ये घरेलू उबटन

लॉकडाउन हैं जिसके चलते बाहर सभी पार्लर बंद हैं और महिलाओं को अपनी त्वचा का ख्याल सताने लगा हैं। महिलाएं पार्लर में जाकर चहरे पर निखर लाने के लिए कई काम करवाती थी। ऐसे में इस समय आप घरेलू तरीकों की मदद ले सकती हैं जो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के आपने चहरे की चमक को लाने का काम करेंगे और घर पर थोडा टाइमपास भी हो जाएगा। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ घरेलू उबटन की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे चेहरे का निखार आसानी से पा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उबटन के बारे में।

- शहद और गुलाबजल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें। फिर गरम पानी से चेहरा धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने से कुछ ही दिनों में ही आपकी त्वचा नर्म-मुलायम और ख़ूबसूरत नज़र आने लगेगी।

- दूध की मलाई में थोड़ा-सा केसर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे आधे घंटे तक रहने दें, फिर चेहरा धो लें। मलाई और केसर के उबटन से चेहरा गोरा नज़र आता है और त्वचा नर्म-मुलायम बनी रहती है।

- एक टेबलस्पून शहद और दो टेबलस्पून बादाम पाउडर में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर उबटन बना लें। इस उबटन को चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें। इससे त्वचा का रूखापन दूर होता है, दाग़-धब्बे मिटते हैं और चेहरा गोरा नज़र आने लगता है।

- ओटमील में ताज़ा दही मिलाकर उबटन बनाएं। इस उबटन को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर हल्के हाथों से मालिश करते हुए चेहरा धो लें। दही और ओटमील के प्रयोग से त्वचा में कसाव आता है और त्वचा निखरने लगती है।

- एक टेबलस्पून बेसन, एक चुटकी हल्दी व थोड़ा-सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से रंग निखरता है।

- गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में दूध मिलाकर उबटन बनाएं। इस उबटन को चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों पर लगाते हुए मालिश करें। एक घंटे बाद नहा लें। इस उबटन से आपकी त्वचा गुलाब-सी निखर जाएगी।

- मसूर की दाल को घी में भून लें। फिर उसे दूध में भिगो दें। जब मसूर की दाल अच्छी तरह फूल जाए, तो उसे पीसकर उबटन तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और 2 घंटे बाद धो लें। आपकी त्वचा गोरी और सुंदर नज़र आने लगेगी। इस उबटन को आप फ्रिज में रख सकती हैं और ज़रूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकती है।