गर्मियों के दिनों में देखा जाता हैं कि ऑयली स्किन वाली महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि सर्दियों के दिनों में उनके सामने तकलीफ नहीं आती हैं। सर्दियों के दिनों में भी मुंहासे, रैशेज और फुंसी जैसी प्रॉब्लम्स होती हैं जो चहरे की खूबसूरती को कम करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मुल्तानी मिट्टी और दही से बना फेसपैक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आपका चेहरा चांद जैसा चमकने लगेगा। तो आइये जानते हैं इस फेसपैक के बारे में।
बनाने का तरीका
बाउल में मुल्तानी मिट्टी व दही मिक्स कर लें। अगर आपको पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगे तो इसमें थोड़ी-सी दही और मिक्स कर लें। इसे कम से कम 15 मिनट तक साइड पर रख दें, ताकि दोनों अच्छी तरह मिक्स हो जाए।
कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले फेसवॉश या गुलाबजल से चेहरे को साफ कर लें। अब पैक को मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं और फिर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो दही से 3 मिनट चेहरे की मसाज करें और फिर ताजे पानी से धो लें। इसके बाद 3-4 मिनट दही से दोबारा मसाज करें, ताकि वो स्किन में अच्छी तरह अब्जॉर्ब हो जाए। इसे ओवरनाइट के लिए छोड़ दें। सुबह ताजे पानी से चेहरा धोएं।
इन बातों का भी रखें ख्याल
- हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोएं।
- ऐसे फेसवॉश का यूज करें, जिसमें सैलिसिलिक एसिड, साइट्रिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड हो।
- ज्यादा स्क्रब का यूज ना करें। इससे भी स्किन ऑयली हो जाती है।
- दिन में सिर्फ 2 बार ही चेहरा धोएं।
- मेकअप के लिए जैल बेस्ड प्रोडक्ट्स का यूज ना करें।
- बालों को खुला ना रखें क्योंकि स्कैल्प पर भी काफी ऑयल होता है, जो स्किन को भी तैलीए बना देता है।