अक्सर देखा जाता हैं कि उम्र बढ़ने के साथ ही बालों में भी सफेदी आने लगती हैं या फिर कई बार पोषण की कमी की वजह से कम उम्र में भी बाल सफ़ेद दिखने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर ही बनाया गया एक बेहतरीन नुस्खा लेकर आए हैं जिसकी मदद से बालों की सफेदी को प्राकृतिक रूप से काला किया जा सकता हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह बालों को काला किया जा सकता हैं। आवश्यक सामग्री
- 1 लीटर पानी - 10 चम्मच चाय की पत्ती - 6 चम्मच कॉफीबनाने की विधि
एक पैन में पानी और चाय की पत्ती डालें। इसे अच्छी तरह से खौलाएं और फिर उसमें कॉफी पावडर मिक्स करें। इस मिश्रण को 5 मिनट के लिये उबालना है। गैस बंद करें और घोल को ठंडा होने के लिये छोड दें। मिश्रण को छान लें और फिर इसे बालों में लगाएं। 30 मिनट के बाद अपने बालों को साफ पानी से धो लें।