इन घरेलू उपायों से दूर होंगे चहरे के अनचाहे बाल, मिलेगी साफ और निखरी त्वचा

साफ और निखरी त्वचा हर किसी की चाहत होती हैं और इसके लिए महिलाएं कई जतन करती हैं। खासतौर से महिलाएं अनचाहे बालों से परेशान रहती हैं जिसके लिए वे वैक्सिंग या अन्य चीजें अपनाते हैं। चेहरे पर अनचाहे बाल अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि इन्हें कितना भी हटा लो, कुछ दिन में ये वापिस आ जाते हैं। बार-बार बालों को हटाने की ये प्रक्रिया कई बार आपको परेशानी में डाल सकती हैं। ऐसे में महिलाऐं चाहती हैं कि इन अनचाहे बालों से मुक्ति मिल सकें। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों की जानकारी लेकर आए हैं जो चहरे के अनचाहे बालों से निजात दिलाने में मदद करेंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में...

चीनी, शहद और नींबू

बालों को हटाने के इस उपाय के लिए सबसे पहले एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच चीनी लें। इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं। चाशनी के गाढ़ेपन को अपनी आवश्यकता के अनुसार नियंत्रित करने के लिए आप इसमें 3-4 बड़े चम्मच पानी मिला सकते हैं। सामग्री को धीमी आंच पर तब तक गर्म करें जब तक कि ये एक गाढ़ी चाशनी न बन जाए। जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो इसे त्वचा पर लगाएं। इसके ऊपर एक वैक्सिंग स्ट्रिप या एक सूती कपड़ा रखें और बालों को विकास की विपरीत दिशा में बाहर निकालें। एक बार जब आप सभी अनचाहे बालों को हटा दें, तो ड्राई त्वचा से बचने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं।

अखरोट का छिलका और शहद का पेस्ट

सबसे पहले अखरोट के कुछ छिलकों को तोड़ लें और मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें। अब एक से दो चम्मच पाउडर एक कटोरी में लें और इसमें उतना ही शहद मिलाएं। ये पेस्ट को आप स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर बालों की ग्रोथ कम हो जाएगी।

बेसन

सबसे पहले आप एक कटोरी में 1 से डेढ़ चम्मच बेसन ले लीजिए। इसमें आपको करीब 1/4 चम्मच पिसी हुई फिटकरी लेनी है। अब इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। पेस्ट न गाढ़ा होगा और न ही पतला। इस पेस्ट को आपको हर दिन चेहरे के उन हिस्सों पर लगाना है, जहां अनचाहे बाल निकले हुए हैं। अगर आप इसे रोजाना नहीं लगाना चाहते हैं तो कम से कम हफ्ते में 2 बार लगाएं। करीब 10 मिनट बाद अपने हाथों को गीला कर लीजिए और चेहरे पर अच्छी तरह से रगड़िए। आपको सर्कुलर मोशन में हाथ चलाना है। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लीजिए। फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करना है। इसके बाद आप चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। अगर गुलाब जल नहीं है तो एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। आप 1 महीने के अंदर-अंदर अनचाहे बालों को पूरी तरह से छुटकारा पा सकेंगी।


ओट्स और केला

एक पका हुआ केला लें और इसे एक बाउल में मैश कर लें। कटोरी में 2 बड़े चम्मच ओट्स डालें। दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें और एक पेस्ट बना लें। फिर पेस्ट की एक मोटी परत को त्वचा पर लगाएं। लगभग 5-7 मिनट के लिए गोलाकार गति में धीरे से मसाज करें। फिर मिश्रण को 10-15 मिनट के लिए और लगा रहने दें। इसे ठंडे पानी से धो लें और इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें। चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के साथ चेहरे पर ग्लो लाने में भी मदद करता है।


आलू और दाल

आलू ब्लीच की तरह भी कम करता है। इसे लगाने से अनचाहे बालों का रंग हल्का हो जाता है। अनचाहे बालों को हटाने का यह आयुर्वेद तरीका है। इसके लिए 1 कप आलू का रस, 1 कप मूंग दाल, 1 चम्मच शहद, 4 चम्मच नीम्बू का रस चाहिए। दाल को रात भर के लिए भिगो दें, अगले दिन मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें। अब इसमें आलू का रस, शहद और नीम्बू का रस मिलाएं। इस मिक्सचर को शरिर के उन सभी हिस्सों में लगायें जहाँ अनचाहे बाल हों। 15-20 सूखने दें फिर मसाज करने हुए पानी से धो लें।

मैदा

नींबू का रस 1 चम्मच, बेसन 1 चम्मच, मैदा 1 चम्मच और शहद 1 चम्मच लें। इन सभी को थोड़े से पानी से साथ मिलाकर पेस्ट जैसा बना लें। इसके बाद इसे चेहरे पर काफी देर तक मलें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे आपको लगातार कई दिनों तक लगाना है। फिर आप चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।


पपीता और हल्दी

सबसे पहले कच्चे पपीते के छिलके को छीलकर और छोटे छोटे क्यूब्स काटकर शुरू करें। इसके बाद पपीते के उन क्यूब्स को एक बाउल में डालें और कांटे की मदद से मैश कर लें। कटोरी में 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर डालें। सामग्री को मिलाकर एक महीन पेस्ट बना लें। मिश्रण को लगाएं और उस क्षेत्र पर धीरे से मसाज करें जहां से आप बाल निकालना चाहते हैं। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और गुनगुने पानी से धो लें। इस पेस्ट को सप्ताह में एक या दो बार नियमित रूप से 2-3 महीने तक लगाएं।