गर्मियों के दिनों में तेज धूप के कारण स्किन टैनिंग की समस्या देखना आम बात हैं। मॉनसून के दिनों में भी यह समस्या अक्सर देखने को मिल जाती हैं जिसमें त्वचा की रंगत खोने लगती हैं और स्किन का निखार छिन जाता हैं। इसकी वजह से स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में उपलब्ध कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते नजर आते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जो इस स्किन टैनिंग की समस्या को दूर करने में मददगार साबित होंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...
शहद और नींबू का करें इस्तेमाल
शहद और नींबू एक साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से सन टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। क्योंकि नींबू में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो टैन को हटाने में मदद करते हैं। इसलिए आप शहद और नींबू को एक बाउल में अच्छी तरह मिला लें और इससे प्रभावित जगह पर लगाएं। 30 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आप सन टैनिंग की समस्या से जल्द ही छुटकारा पा सकते हैं।
बेसन व दही का करें इस्तेमाल
स्किन के लिए बेसन व दही का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। जहां बेसन त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करता है। वहीं दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को मुलायम बनाता है। आप स्किन को डिटैन करने के लिए बेसन, दही और हल्दी का पेस्ट बना सकती है। आप चेहरा क्लीन करके इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं और इसे 15 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद, आप धोते समय इसे हल्के हाथों से स्क्रब करें।
खीरा और दूध का करें इस्तेमाल
दूध एक प्राकृतिक सनस्क्रीन है और खीरा सनटैन को दूर करता है। दोनों को मिलाएं और एक अच्छा डी-टैन तैयार करें। कच्चे दूध में खीरे का रस मिलाकर त्वचा पर लगाएं। 20 मिनट के लिए छोड़ दें और माइल्ड क्लींजर से धो लें। ये त्वचा को नमीयुक्त रखता है। आप इस पैक को दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
दाल का करें इस्तेमाल
दाल सिर्फ सेहत के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है, बल्कि यह स्किन को भी लाभ पहुंचाती है। इसके लिए आप थोड़ी मसूर की दाल लें और उसे रात भर कच्चे दूध में भिगो दें। अगली सुबह, भीगी हुई दाल को हल्दी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। अब आप अपनी स्किन को क्लीन करें और पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, चेहरे को धो लें।
हल्दी और दूध
स्किन की सन टैनिंग से छुटकारा दिलाने में हल्दी और दूध बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। हल्दी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुए होते हैं, जो इस समस्या को दूर करने में मदद करता है। इसलिए आप दूध में हल्दी मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। ऐसा करने से आप टैनिंग की समस्या से जल्द ही छुटकारा पा सकते हैं।
फलों से पाएं निखार
अगर आप अपनी स्किन को दमकती हुई बनाना चाहते हैं तो फलों की गुडनेस से उसे पैम्पर करें। आप स्किन को डिटैन करने के लिए पके पपीते, तरबूज, आलू, टमाटर और खीरा स्लाइस लेकर जेली जैसा पेस्ट बना लें। पेस्ट को 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। अब इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं और इसे तब तक मलते रहें जब तक यह त्वचा में समा न जाए। उसके बाद फेस को क्लीन कर लें।
टमाटर का इस्तेमाल
टमाटर स्किन की सन टैनिंग को दूर करने में बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि टमाटर एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन सी के गुणों से भरपूर होता है, जो कोलेजन में सुधार करता है और सन टैन से बचाता है। इसलिए आप टमाटर के रस को प्रभावित जगह पर लगाएं। फिर 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको जल्द ही असर देखने को मिलेगा।
आलू के रस का इस्तेमाल
आलू आपके डार्क सर्कल पर कमाल का काम करता है, लेकिन यह आपकी टैन्ड स्किन के लिए भी शानदार घरेलू नुस्खा है। इसे लगाने के लिए थोड़े से आलू को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकालें। इस रस को अपनी बाहों पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए सूखने दें। अब इसे गर्म पानी से धो लें और सूखने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।