फटे होंठों से छुटकारा दिलाएँगे ये बेहतरीन तरीके, मिनटों में तैयार होंगे घर पर ही

गर्मियों ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है और इसी के साथ ही शरीर से जुड़ी कई समस्याओं का ख्याल भी रखना होता हैं, खासतौर से आपके होंठों का। जी हाँ, गर्मियों के दिनों में होंठ सूखे होने की वजह से फटने लगते हैं और ये आपकी सुंदरता में कमी का कारण बनते है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि फाटे होंठों से छुटकारा पाया जाए और इन्हें खूबसूरत बनाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ घरेलू स्क्रब की जानकारी लेकर है जो मिनटों में तैयार हो जाते हैं और आपको खूबसूरत होंठ देते हैं।

* पेपरमिंट पत्तियों के साथ कोको पाउडर

10-12 पेपरमिंट पत्तियों को मसल कर में गुलाब जल मिलाएं। फिर इस पेस्ट को आधा चम्मच कोको पाउडर के साथ मिलाएं। इस स्क्रब को हलके से अपने होठों पर लगायें। कुछ देर बाद गुनगुने पानी के साथ कुल्ली करें और बेहतरीन परिणाम के लिए एक हफ्ते बाद इसे दोहराएं।

* दानेदार चीनी और नींबू रस के साथ नारियल तेल

एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच दानेदार चीनी को आधा चम्मच ताज़ा नींबू रस के साथ मिलाए। इस मिक्सचर को हलके-हलके अपने होठों पर मलें और डेड स्किन और गंदगी को साफ़ करें। इसके बाद गुनगुने पानी से अपने होंठ धो लें। बेहतरीन नतीजों के लिए इस स्क्रब को महीने में 3-4 बार इस्तेमाल करें।

* बादाम तेल के साथ ओटमील

आधा चम्मच बादाम तेल के साथ एक चम्मच पका हुआ ओटमील मिलाएं। इस स्क्रब को हलके- हलके अपने होंठों पर लगायें। 5 मिनट के बाद ठंडे पानी के साथ कुल्ली करें। एक हफ्ते में इस स्क्रब का 3-4 बार उपयोग करके आप काफी अच्छे परिणाम पा सकती है।

* ब्राउन शुगर के साथ वनिला एक्स्ट्रैक्ट

एक चम्मच वनिला एक्स्ट्रैक्ट के साथ ब्राउन शुगर का आधा चम्मच मिलाएं। इस मिक्सचर को अपने होठों पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से इसको धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं और फटे हुए होठों से छुटकारा पाएं।

* जैतून के तेल के साथ कॉफी ग्राउंड

आधा चम्मच कॉफी ग्राउंड के साथ एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इस मिक्सचर को धीरे धीरे अपने होंठों पर कुछ मिनटों तक रगड़ें। इसके बाद गुनगुने पानी के साथ अपने होंठ धो लें। इस स्क्रब को दो हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करके मुलायम और गुलाबी होंठ पाए जा सकते हैं।

* दालचीनी के साथ शहद

1/3 चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच शहद को मिला कर एक पेस्ट बनायें। अपने होंठों पर इसे धीरे-धीरे 5-10 मिनट तक लगाएं, फिर गुनगुने पानी से साफ़ करें। हर हफ्ते इसका इस्तेमाल करके आप अपने होठों में नमी और मॉस्चराइज़ेशन को बरक़रार रख सकती हैं।