गाल में बने गड्ढे घटा रहे आपकी खूबसूरती, इन उपायों की मदद से करें इन्हें दूर

दुनिया में शायद ही ऐसी कोई महिला होगी जो सुंदर नहीं दिखना चाहती होगी। सुंदर दिखना हर महिला की चाहत होती है और उनका अधिकार भी। सुंदरता किसी भी लड़की के लिए बहुत मायने रखती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया है कि महिलाऐं गाल में बने गड्ढे और निशान की वजह से अपनी खूबसूरती खोने लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने चहरे के इन गड्ढों को दूर कर सुंदरता की चाहत को पूरा कर सकें। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
चंदन और गुलाब जल
चंदन के पाउडर को गुलाबजल से मिलाकर एक मुलायम सा पेस्‍ट तैयार कर लें। पेस्‍ट तैयार करने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं और लगाने के बाद इसे चेहरे पर रातभर ऐसे लगा हुआ छोड़ दें। फिर सुबह चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में एक दिन छोड़ के एक दिन इस पेस्‍ट को लगाएं, इफेक्‍ट आपको खुद ब खुद दिखने लगेगा।

नींबू और शहद
नींबू और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर अपने चेहरे पर दिन में 2 से 3 बार लगाएं| इससे त्वचा नर्म होगी और सभी प्रकार के दाग-धब्बे ठीक होंगे।

हल्‍दी
हल्दी का इस्तेमाल हल्दी में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन के लिए बहुत असरदाय‍क होते हैं और अगर इसका सेवन किया जाए तो बहुत लाभ होगा। अगर किसी के चेहरे पर गड्ढे हो और दाग धब्बे हो तो अगर हल्दी को सरसों के तेल में पकाकर चेहरे पर लगाया जाये तो बहुत फायदा होगा।

बेसन
चेहरे पर बने गड्ढों को भरने के लिए बेसन काफी कारगर माना जाता है। हालांकि इस घरेलू उपाय आपको काफी लंबे समय तक करना पड़ता है। इसके लिए दूध, बेसन और नींबू का रस लेकर इन तीनों को अच्छी तरह से मिला लीजिए, और इस तैयार पेस्ट को अपने चहरे पर लगाएं। इसे आधा घंटे तक सूखने दें और पेस्ट के सूखने तक मूंह ना चलाएं। फिर आधा घंटे बाद घंटे पानी से धो लें।

दही
दही भी चेहरे के गड्ढे भरने के लिए उपयोगी होता है। इसके लिए आप एक कटोरी दही में नींबू के रस को मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को चहरे पर लगाए।

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को नींबू या शहद में मिलाकर पेस्‍ट बनाएं अब इसे चेहरे पर लगाएं। इससे भी चेहरे के गड्डे ठीक होने लगते हैं।

मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी, नींबू के रस और गुलाब जल को मिलाकर आप पैक तैयार कर लें और फिर इसे रोज चेहरे पर सूखने तक लगाएं।

एलोवेरा और विटामिन ई
रोजाना दिन में दो बार एलोवेरा जेल और विटामिन ई मिश्रण अपने चेहरे पर लगाएं। बेहतर होगा की आप रात को सोने से पहले इसे लगाएं और सुबह उठकर चेहरा धो लें। इस नुस्खे से चिकनपोक्स तक के गड्ढे भी ठीक हो जाते है।