सांवली त्वचा को फिर से बनाए खूबसूरत, अपनाए ये 4 ख़ास उपाय

बाहरी वातावरण और तेज धुप के कारण अक्सर त्वचा में सांवलापन आने लगता हैं और आपकी साफ़ त्वचा पर टैनिंग की समस्या गहराने लगती हैं। ऐसे में लोगों द्वारा अपनी त्वचा की खोई चमक को वापस पाने की इच्छा होती हैं और इसके लिए वे कई सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ घरेलु नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से सनबर्न से त्वचा में आने वाले सांवलेपन को हटाकर फिर से खूबसूरत बना जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलु उपायों के बारे में।

* एप्पल साइडर विनेगर

सबसे पहली बात तो यह है कि जब कभी आप धूप में निकलें तो छाते का यूज जरूर कीजिये। यदि आपको सनबर्न की समस्या हो गई है तो आप एप्पल साइडर विनेगर की कुछ बूंदे एक कटोरी पानी में डालें तथा इस मिश्रण को कॉटन की सहायता से अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद आप अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें।

* नारियल का तेल और कपूर

आप कपूर तथा नारियल तेल को मिलाकर एक मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद अपना चेहरा पानी से धो लीजिये। इसके अलावा यदि आपके घर में एलोविरा है तो आप उसका जेल अपने चेहरे तथा अन्य स्थानों की त्वचा पर लगा सकती हैं। यह सन क्रीम का अच्छा कार्य करता है।

* शहद तथा नींबू

शहद तथा नींबू हमारी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। यदि आपको सनबर्न की समस्या है तो आप थोड़े से बेसन में शहद तथा नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें तथा इस पेस्ट को 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं रखें। बाद में पानी से चेहरे को धो लें। यह प्रयोग धूप में झुलसी आपकी सावली त्वचा को सही करने में कारगर है।

* हल्दी चन्दन का लेप

यदि आप सनबर्न की समस्या का हल चाहती हैं तो आप हल्दी चन्दन का लेप अपने चेहरे पर करें। यह सनबर्न की समस्या का प्रभावकारी उपाय है। इसका प्रभाव आपको तुरंत देखने को मिलेगा तथा आपकी सांवली त्वचा में नया निखार आएगा। इसके अलावा आप मुल्तानी मिट्टी के पाऊडर में कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना सकती हैं तथा इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाए। यह उपाय भी आपको सांवलेपन की परेशानी से छुटकारा दिलाएगा।