घर में इन आसान तरीकों पाए दो मुहे बालों की समस्या से छुटकारा, बनेंगे चमकदार और मजबूत

काले, घने और सुन्दर बाल किसे पसंद नहीं है लेकिन इन दिनों महिला हो या पुरुष सभी हेरफॉल की समस्या से परेशान है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं के लिए आजकल दो मुहे बाल होना भी आम बात हो गई है। दो मुहे बालों से बालों की ग्रोथ रुक जाती है और बाल डेमेज होना शुरू हो जाते है। दो मुहे बाल होने से बाल बहुत ही कमजोर और बेकार हो जाते हैं, जिससे बाल बीच से टूटने लग जाते हैं। बालों के दो मुंहे होने से बाल बेजान और खुरदुरे हो जाते हैं और इसकी वजह से बाल बढते भी न‍हीं हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है जिनसे आप दो मुहे बाल यानी स्प्लिट्स एंड की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और पा सकते है मुलायम और घने लम्बे बाल।

बालों में करें काट-छांट

स्प्लिट एंड्स या दो मुहे बालों की समस्या को कम करने के लिए बालों को कम से कम हर 6 महीने में ट्रिम ज़रूर कराना चाहिए। अगर लम्बे समय तक ऐसा न करें तो बालों की ग्रोथ पर तो असर पड़ता ही है, साथ में ये दो मुंहे भी होने लगते हैं। इसलिए बालों को समय-समय पर ट्रिम जरूर कराएं।

अंडा करे दो मुहे बाल को ठीक

बालों के लिए अंडा प्रोटीन का बेस्ट स्रोत है, क्योंकि अंडे में आवश्यक फैटी एसिड और प्रोटीन होता है। अंडा ना सिर्फ आपके बालों को पोषण देता है बल्कि उनकी जड़ों को भी मजबूत करता है। दो मुंहे बालों का समस्या को खत्म करने के लिए आप अंडे का मास्क बना कर लगा सकते है इसके लिए एक अंडा जर्दी के साथ, आधा नींबू का रस और एक चम्मच दही को लें और मिक्स करके अपने बालों की लंबाई की तरफ 40 से 45 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दे। इसके बाद गुनगुने पानी से बाल धो लें। इसे हफ्ते में एक बार करेंगे तो आप खुद देखेंगे कि आपके बाल तेजी से ठीक हो रहे हैं।

बालों में गर्म तेल की मालिश

डैमेज बालों के लिए ऑइलिंग बेस्ट है। बालों बालों को पोषण व नमी प्रदान करने के लिए गर्म तेल की मालिश से बेहतर और कुछ भी नहीं। यह न केवल स्प्लिट एंड्स को हटाता है बल्कि आपके बालों की नमी के स्तर को भी बनाए रखता है, जिससे बाल चमकदार, स्वस्थ व खूबसूरत बनते हैं। बालों पर तेल की मालिश स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को भी कंट्रोल करती है, जिससे बालों की ग्रोथ जल्दी होती है। नियमित रूप से गुनगुने तेल की मालिश करने के बाद अपने बालों को गर्म तौलिया में लपेट थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और बाद में शैम्पू कर लें।

बालो को स्वस्थ बनाए मैथी

मेथी कई गुणों का भंडार है। मेथी में अधिक मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों को बढ़ाने में काफी मदद करता है। मेथी बालों काला करने, झड़ने और डेंड्रफ दूर करने के साथ-साथ दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। मेथी बालों को स्वस्थ मजबूत व घना भी बनाती है। इसके लिए चार बड़े चम्मच दही में तीन चम्मच पिसे हुए मेथी दानों को आधे घंटे के लिए भिगो दें, इस लेप को बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैम्पू कर लें। इसे पैक से न सिर्फ दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा बल्कि बालों का रूखापन दूर होगा और वो मुलायम और चमकदार बनेंगे।

कंडीशनर को करें इस्तेमाल

कई बार हम बालों में शैम्पू कर लेते है लेकिन बाद में कंडीशनर नहीं लगाते है, या फिर लगाते भी है तो सही तरीके से नहीं लगाते है। लेकिन क्या आपने बालों पर कभी लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल किया है? दरअसल लीव- इन कंडीशनर बाल धोने के बाद तौलिए से सुखाए हुए बालों पर लगाया जाता है। इसे बालों के एंड्स पर लगाया जाता है, न कि उनकी जड़ों पर। इससे बाल सुलझाने में आसानी होती है और बाल भी ना के बराबर टूटते है। लीव- इन कंडीशनर लगाने के बाद बालों को धोया नहीं जाता है, इसलिए इसे लीव- इन कंडीशनर का नाम दिया गया है।

सही कंघी का इस्तेमाल

दो मुंहे बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप अपने बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। अपने बालों को धीर-धीरे कंघी करें। हार्ड प्लास्टिक ब्रश को अवॉयड करें उसकी जगह जब आप कंघी या ब्रश करना शुरू करें, तो बालों के निचले हिस्से को ब्रश करके फिर ऊपर के बालों में कंघी कर सकती हैं। इसके अलावा वुडन कॉम्ब का इस्तेमाल भी कर सकते है।