चेहरे की सुन्दरता के साथ-साथ रखे अपनी पीठ का भी ख्याल इन ब्यूटी टिप्स की मदद से

बदलते दौर जहाँ इन्सान खुद को पूरी तरह से बदल रहा है। ऐसे में बात की जाये महिलाओं की खुद को सुंदर दिखाने में लगी रहती है। चेहरे की सुंदरता को बढाये रखने के लिए न जाने कितने उपाय करती है लेकिन जब बात पीठ की जाये तो ध्यान नही जाता है। पीठ जो रोजाना धूल और मिटटी के कारण काली हो जाती है देखने में बेकार लगती है। कई बार पीठ की त्वचा में मैल और काले धब्बे होने के कारण पीठ काफी गन्दी दिखती है।वही आज कल बैकलेस ड्रेस हो या बेकलेस ब्लाउज दोनों ही काफी चलन में। ऐसे में पहनना बहुत ही मुश्किल होता है। आज हम आपको पीठ को सुंदर बनाने के तरीके के बारे बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में....

* नींबू के रस में गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से आपकी पीठ न केवल साफ होगी बल्कि चमकदार भी बनेगी। इसका इस्तेमाल करने से आपकी पीठ से कालापन दूर तो होगा ही बल्कि पीठ सुंदर भी दिखेगी।

*एलोवेरा जेल की एक परत अपनी पीठ पर लगाने के बाद कुछ देर के लिए छोड दे। बाद में पानी से इसे साफ कर ले धीरे-धीरे आपकी पीठ साफ होने लगेगी और आपकी त्वचा सम्बन्धी और समस्या जैसे फोड़े,फुंसी और दाने भी गायब हो जायेगे।

*बादाम के तेल को गर्म करके पीठ में मालिश करने से पीठ का कालापन तो दूर होता ही है बल्कि सेल्स में खून का संचरण भी अच्छे से होने लगता है।

*संतरे के पाउडर को दूध में मिलाकर लगाने से पीठ न सिर्फ साफ होती है बल्कि पीठ से दाग-धब्बे भी दूर हो जाते है।

* नींबू के रस में थोड़ा सा जैतून का तेल और ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से त्वचा का कालापन दूर होता है। इसलिए इसको हफते में 1-2 बार प्रयोग करने से पीठ न केवल साफ होगी बल्कि सूंदर व आकर्षक भी लगेगी।

*शहद और टमाटर के रस को आपस में मिलाकर 20 मिनट तक पीठ पर लगाकर रख दे और थोड़ी देर बाद धो ले। इसका प्रयोग करने से पीठ साफ होने के साथ साथ चमकदार भी दिखेगी।