देखा जाता हैं कि उम्र के साथ ही स्किन पर फाइन लाइन्स, झुर्रियां आने लगती हैं। वहीँ बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण भी उम्र से पहले ही त्वचा ढ़ीली होने लग जाती हैं। स्किन का कसाव कम होने के कारण स्किन की सुंदरता छिनने लग जाती हैं जिसे पाने के लिए महिलाएं बाजार में उपलब्ध कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन प्राकृतिक नुस्खों के सामने ये प्रोडक्ट्स इतने आसरदार साबित नहीं होते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू मास्क लेकर आए हैं जिनकी मदद से एजिंग स्किन से छुटकारा पाया जा सकता हैं और अपनी स्किन को अधिक जवान बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलू मास्क के बारे में...
खीरे का मास्कजहां नींबू में मौजूद विटामिन सी आपकी स्किन को लाइटन, ब्राइटन व इवन टोन बनाता है। वहीं खीरा आपकी स्किन को हाइड्रेशन प्रदान करता है। साथ ही इसमें कुछ ऐसे तत्व भी होते हैं, जो स्किन में कोलेजन को बढ़ावा देते हैं और उसे अधिक यंगर बनाते हैं।
आवश्यक सामग्री - आधा खीरा
- आधा चम्मच नींबू का रस
मास्क बनाने का तरीका - मास्क बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस कर लें।
- आप चाहें तो इसे ब्लेंडर में ब्लेड भी कर सकते हैं।
- अब इसमें नींबू का रस मिक्स करें और फेस को क्लीन करें।
- अब इस मास्क को स्किन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।
- अंत में, गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
केले का मास्कअगर बढ़ती उम्र में आपकी स्किन लूज होने लगी है या उसमें नमी की कमी है तो ऐसे में यह मास्क यकीनन आपको बेहद लाभ पहुंचाएगा। आप इस मास्क को बनाने के लिए केले के अलावा दही और शहद को मिक्स कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री- आधा पका केला
- एक चम्मच दही
- एक चम्मच शहद
मास्क बनाने का तरीका - फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में आधा पका केला लें और मैश कर लें।
- अब इसमें दही व शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- अब फेस को क्लीन करें और इस मिश्रण को ब्रश की मदद से अप्लाई करें।
- करीबन 15 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें।
- अंत में, फेस को क्लीन कर लें।
- आप सप्ताह में एक बार इस पैक को अप्लाई कर सकते हैं।
अंडे का मास्क
अंडा आपकी स्किन को पोषण प्रदान करता है और उसे अधिक फर्म बनाता है। जिसके कारण आपकी स्किन अधिक यंगर नजर आती है।
आवश्यक सामग्री - एक एग व्हाइट
- एक शहद
मास्क बनाने का तरीका - सबसे पहले एक बाउल में एग व्हाइट और शहद को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब फेस को क्लीन करें और इस मास्क को ब्रश की मदद से फेस पर लगाएं।
- करीबन दस मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी की मदद से चेहरा धो दें।
- अंत में, फेस पर मॉइश्चराइज लगाएं।
- अगर आपकी स्किन पर एक्ने की समस्या भी हैं तो आप शहद के साथ-साथ टी ट्री ऑयल की एक-दो बूंदे भी मिक्स कर सकते हैं।
हल्दी का मास्क
चूंकि हल्दी में मजबूत हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। वहीं, दही में लैक्टिक एसिड होता है। जिसके कारण अगर इन दोनों को एक साथ मिक्स करके स्किन पर अप्लाई किया जाए तो यह एक बेहतरीन व नेचुरल एंटी-एजिंग कॉम्बिनेशन साबित हो सकता है।
आवश्यक सामग्री- दो-तीन बड़े चम्मच दही
- दो चुटकी हल्दी
मास्क बनाने का तरीका- फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच दही और 1 चुटकी हल्दी डालें।
- अब इसे अच्छी तरह मिक्स करें और अपने फेस को क्लीन करें।
- फिर, एक फ्लैट ब्रश का उपयोग करके इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और दस मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।
- अंत में, अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
- चेहरे को पोंछ लें और फेस पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।