घर पर ही बनाए ये 9 हेयर रिमूवल स्क्रब, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत

चहरे और त्वचा पर अनचाहे बाल होना पर्सनैलिटी को बिगाड़ने का काम करता हैं जिसके चलते महिलाएं पार्लर जाकर अनचाहे बालों को हटाने का ट्रीटमेंट करवाती हैं जो कि खर्चीला साबित होता हैं। त्वचा से अनचाहे बाल हटाना किसी बुरे सपने से कम नहीं है। महिलाएं इन्हें हटाने के लिए वैक्सिंग या थ्रेडिंग करवाती हैं जो कई बार दर्दनाक साबित होता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू हेयर रिमूवल स्क्रब लेकर आए हैं जो इस दर्द से राहत दिलाने के साथ ही पार्लर के महंगे खर्च से भी बचा सकते है। तो आइये जानते हैं उन हेयर रिमूवल स्क्रब के बारे में जिनसे आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकेंगी।

शहद, चीनी और नींबू के रस का स्क्रब

यह भी फेशियल बाल उतारने का एक प्रभावी तरीका है। इसके लिए आपको तीन चम्मच शहद, दो चम्मच चीनी और एक चम्मच नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी। इन तीनों चीजों को एक साथ मिक्स कर लें। अपने चेहरे पर इसकी एक हल्की हल्की परत अप्लाई करें। इसके बाद एक लेयर और लगा लें ताकि यह थोड़ा सा गाढ़ा हो सके। इसके बाद इसे आराम से 10 से 15 मिनट तक सूखने दें। अपने चेहरे को हाथों से एक्सफोलिएट करें और थोड़ा थोड़ा गीला करके बाल उतरने की कोशिश करें। फिर चेहरा ठंडे पानी से धोएं।

बेसन और टूथपेस्ट का स्क्रब

इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच सफेद टूथपेस्ट को अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इसमें 4 से 5 चम्मच दूध डालकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को थोड़ा पतला करने के लिए आप अतिरिक्त दूध भी मिला सकते हैं। टूथपेस्ट से बनी इस होममेड हेयर रिमूवल क्रीम को उस जगह पर लगाएं, जहां से आपको अनचाहे बाल हटाने हैं। जब त्वचा पर लगा यह पेस्ट सूख जाए, तो कॉटन से बने पैड या बॉल की मदद से बालों की विपरीत दिशा में इसे रब करें। जब पूरी तरह त्वचा से बाल हट जाएं, तो नॉर्मल पानी से धो लें। इसके बाद मॉश्चराइजर लगा लें।

जौ और नींबू के रस का स्क्रब

यह स्क्रब मुंह के अनचाहे बालों को हटाने में काफी मददगार माना जाता है। इसके प्रयोग से दोबारा बालों की ग्रोथ काफी जल्दी नहीं होती है। इसे बनाने के लिए आपको तीन चम्मच जौ पाउडर, दो चम्मच नींबू का रस और तीन चम्मच दूध की आवश्यकता होगी। एक कटोरे में सभी इंग्रेडिएंट्स को एक दूसरे के अंदर मिक्स कर लें। फिर अपने चेहरे पर लगा लें। इसे 15 मिनट तक सूखने दें। अब अपने हाथों को थोड़ा थोड़ा गीला करें और उससे स्क्रब उतारने की कोशिश करें। साथ में ही बाल भी उतरना शुरू हो जायेंगे।

मसूर की दाल और दाल का स्क्रब

आलू और दाल की मदद से शरीर व चेहरे के अनचाहे बाल हटाए जा सकते हैं। इसके लिए रात में दो चम्मच मसूर की दाल को भिगोकर रख दें और सुबह इसे आलू के साथ ग्राइंड करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद डालें और त्वचा पर एक सार लगाएं। पेस्ट सूखने के बाद हल्के हाथों से रब करते हुए इस पेस्ट को हटा लें।

हल्दी, दूध और चने के पाउडर का स्क्रब

इसके लिए एक चम्मच हल्दी, दो चम्मच काबुली चने का पाउडर और थोड़ा सा गर्म दूध ले लें। काबूली चने के पाउडर को हल्दी में मिला कर दूध एड करती जाएं और एक पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद उतार लें।

फिटकरी और गुलाबजल का स्क्रब

साधारण सी दिखने वाली फिटकरी एक बेहतरीन हेयर रिमूवल रेमेडी है। इसके लिए आप एक चम्मच फिटकरी पाउडर और एक चम्मच गुलाबजल को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अनचाहे बाल वाली जगह पर लगाकर सूखने दें। जब पेस्ट सूख जाए, तो हल्के हाथों से रब करते हुए पेस्ट हटा लें। दो बार में ही आपको रिजल्ट दिख जाएगा।

मेथी और हरे चने का स्क्रब

मुंह के अनचाहे बालों को बढ़ने से रोकने के लिए मेथी एक काफी प्रभावी तरीका माना जाता है। अगर इसे आप हरे चने के साथ मिला देती हैं तो यह मुंह के बालों को साफ करने में भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आपको तीन चम्मच मेथी के दाने, तीन चम्मच हरा चना, थोड़ा सा गर्म पानी और एक सॉफ्ट रुई की जरूरत होगी। इन्हें ग्राइंड करके एक स्मूथ पेस्ट बना लें। जब तक इसकी कंसिस्टेंसी सही नहीं हो जाती इसमें पानी मिलती रहें। पेस्ट बनने के बाद लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें। फिर उंगलियों की मदद से मुंह के बाल उतारें।

बेसन और गुलाबजल का स्क्रब

स्किन के लिए बेसन काफी फायदेमंद होता है और यह शरीर या चेहरे के अनचाहे बाल हटाने में भी काफी मददगार होता है। हेयर रिमूवल क्रीम बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन के साथ 2 चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच नींबू रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे या अनचाहे बालों वाली त्वचा पर लगाकर 20-25 मिनट सूखने दें। सूखने के बाद हल्के हाथ से मसाज करते हुए पेस्ट उतार लें। हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करेंगे, तो अनचाहे बालों की छुट्टी हो जाएगी।

अंडा, मक्की का आटा और चीनी का स्क्रब

यह स्क्रब थोड़ा चिपचिपा हो सकता है लेकिन बहुत असरदार भी रहता है। इसके लिए आपको एक एग व्हाइट, एक चम्मच मक्की का आटा और एक चम्मच चीनी की जरूरत होगी। साथ ही एक कॉटन का कपड़ा भी ले लें। अंडे का सफेद भाग अलग कर दें और उसमें एक चम्मच मक्की का आटा मिक्स कर दें। अब इसमें सभी चीजें मिलाने के बाद चेहरे पर अप्लाई करें। सूखने के बाद कॉटन के कपड़े से इसे मसल मसल कर उतारें।