Holi 2025: होली में नाखूनों की इस तरह करें सही देखभाल, वरना रंगों से हो सकता है नुकसान

होली का त्योहार खुशियों, मस्ती और रंगों से भरा होता है। लेकिन रंग खेलने की धुन में अक्सर हम अपनी त्वचा और बालों की सुरक्षा का तो ध्यान रखते हैं, मगर नाखूनों को भूल जाते हैं। होली के रंग—चाहे सूखे हों या गीले—सबसे ज्यादा असर नाखूनों पर ही छोड़ते हैं। कई बार रंगों के दाग नाखूनों पर लंबे समय तक रह जाते हैं, जिससे वे बदसूरत दिखने लगते हैं और कमजोर होकर टूटने भी लगते हैं। अगर आप भी होली खेलने के बाद अपने नाखूनों को साफ और सुंदर बनाए रखना चाहते हैं, तो इन प्री और पोस्ट-होली केयर टिप्स को जरूर अपनाएं।

नाखूनों को करें मॉइश्चराइज

रंगों से नाखूनों को बचाने के लिए उन्हें पहले से ही मॉइश्चराइज करना जरूरी है। नारियल तेल, जैतून का तेल या बादाम का तेल पूरे हाथों और नाखूनों पर अच्छी तरह लगाएं। खासतौर पर नाखूनों के किनारे यानी क्यूटिकल्स पर वैसलीन या कोई गाढ़ी क्रीम लगाएं। इससे रंग आपकी त्वचा और नाखूनों पर टिकेगा नहीं और आसानी से धुल जाएगा।

अतिरिक्त टिप: अगर आपके पास वैसलीन नहीं है तो बॉडी लोशन या शिया बटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नाखूनों को ट्रिम करने से बचें

कई लोग होली से पहले नाखून काट लेते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं है। अगर आप होली खेलने से पहले नाखून ट्रिम कर लेंगे तो रंग सीधे आपकी त्वचा पर जम जाएगा और उसे साफ करना मुश्किल हो जाएगा। होली खेलने के बाद ही नाखूनों को ट्रिम करें, ताकि जितना भी एक्स्ट्रा रंग लगा होगा, वह कटे हुए हिस्से के साथ निकल जाए और अंदर की त्वचा सुरक्षित रहे।

अतिरिक्त टिप: होली खेलने के बाद नाखूनों को ट्रिम करने से पहले हल्के गुनगुने पानी में कुछ देर के लिए हाथ डालें, इससे रंग जल्दी निकल जाएगा।

जेंट्स लगाएं ट्रांसपेरेंट नेलपॉलिश

महिलाएं आमतौर पर कलरफुल नेलपॉलिश लगाकर अपने नाखूनों की सुरक्षा कर लेती हैं, लेकिन पुरुष ऐसा नहीं करते। जेंट्स के नाखून होली खेलने के बाद सबसे ज्यादा खराब दिखते हैं। इसलिए पुरुषों को भी जेल-बेस्ड ट्रांसपेरेंट नेलपॉलिश लगानी चाहिए। होली खेलने के बाद इसे नेल पॉलिश रिमूवर से आसानी से हटाया जा सकता है। यह एक आसान और प्रभावी तरीका है, जिससे नाखूनों पर रंग चिपकने से बचता है।

अतिरिक्त टिप: अगर ट्रांसपेरेंट नेलपॉलिश नहीं है तो कोई हल्का शाइनी कोट भी लगाया जा सकता है।

नींबू और चीनी से करें साफ

अगर होली खेलने के बाद आपके नाखूनों पर रंग चिपक गया है तो उसे हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें। नींबू को आधा काटकर उस पर थोड़ा सा चीनी डालें और नाखूनों पर हल्के हाथ से रगड़ें। इससे जमे हुए रंग के दाग धीरे-धीरे साफ होने लगेंगे।

अतिरिक्त टिप: अगर रंग ज्यादा गहरा है, तो नींबू में थोड़ा सा बेकिंग सोडा या टूथपेस्ट मिलाकर नाखूनों पर लगाएं और 5 मिनट बाद धो लें।

आर्टिफिशियल नेल्स लगाएं

अगर आप होली खेलते समय अपने नाखूनों की सुंदरता बनाए रखना चाहती हैं, तो आर्टिफिशियल नेल्स एक अच्छा विकल्प हैं। मार्केट में आसानी से उपलब्ध ये नकली नाखून आपके असली नाखूनों को रंगों से बचाने में मदद करेंगे। होली खत्म होने के बाद इन्हें आसानी से हटा सकते हैं और आपके नाखून बिना किसी नुकसान के सुरक्षित रहेंगे।

अतिरिक्त टिप: होली से पहले नाखूनों को अच्छे से साफ करके नेल्स को चिपकाएं, ताकि वे ज्यादा देर तक टिके रहें।

हल्के गर्म पानी और तेल से करें सफाई

अगर होली के रंगों ने आपके नाखूनों को जिद्दी दागों से भर दिया है, तो गुनगुने पानी में थोड़ा सा नारियल तेल या जैतून का तेल मिलाएं और उसमें अपने हाथों को 10-15 मिनट के लिए डुबोकर रखें। इससे रंग हल्का पड़ जाएगा और आसानी से निकल जाएगा।

अतिरिक्त टिप: अगर रंग फिर भी नहीं निकल रहा है, तो हल्के हाथों से टूथब्रश की मदद से स्क्रब करें।