जानें क्या हैं हिना खान के खूबसूरत बालों का राज, इन चीजों का करती हैं इस्तेमाल

इंडियन टीवी सीरियल की जानी-मानी बहु एक्ट्रेस हिना खान जो कि अपने बोल्ड लुक से भी सभी को दिवाना बना रही हैं। देखा जा रहा हैं कि हिना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और प्रतिदिन अपनी फोटोज शेयर करती हैं। उनकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं उनके बाल जिनका वे बहुत अच्छे से देखभाल करती हैं। हिना खान बालों की सेहत के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के मुकाबले घरेलू नुस्खों को आजमाना पसंद करती है। आज हम आपको हिना खान के खूबसूरत बालों का राज बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे ये इतने शाइनी और खूबसूरत रहते हैं।

अपने बालों को करती हैं ट्रिम

बहुत सी लड़कियां महीनों तक हेयर कट नहीं लेती हैं बजाए इसके उनके बाल हेल्दी और शाइनी नहीं होते खासकर उनके बालों की ग्रोथ भी नहीं होती है ऐसे में हिना खान अपने हेयर केयर के लिए हर 2 महीने में एक बार अपने बाल जरूर ट्रिम करती है। बालों को ट्रिम से बहुत से फायदे होते हैं। इससे आपके गंदे बाल निकल जाते हैं और आपके बाल भी कम झड़ते हैं।

नींबू का करती हैं इस्तेमाल

हिना खान अपने बालों को हेल्दी व शाइनी रखने के लिए नींबू का इस्तेमाल करती हैं। वह नींबू का लेमन वॉटर बना कर उसे अपने बालों पर स्प्रे के रूप में यूज करती है। अगर आप भी अपने बालों को शाइनी बनाना चाहती हैं तो आप भी अपनी डेली रूटीन में नींबू को जरूर एड करें।

अंडे और दही के पैक का करती हैं इस्तेमाल

हिना खान अपने बालों को स्लिकी बनाए रखने के लिए घर पर ही हेयर स्पा करती हैं और इसके लिए वो पार्लर नहीं जाती हैं बल्कि घर पर ही हेयर स्पा लेती हैं इसके लिए वह दही और अंडे का एक मास्क बनाती है और उन्हें बालों पर लगाती है। इस मास्क का अगर आप भी इस्तेमाल करेंगी तो आपके बाल भी हिना के तरह स्लिकी और शाइनी होगें।

जैतून के तेल का करती हैं इस्तेमाल

हिना खान अपने बालों पर तेल लगाना कभी नहीं भूलती वह चाहे जितनी भी बिजी हो लेकिन बालों की चंपी जरूर करती है और इसके लिए वह जैतून के तेल का इस्तेमाल करती हैं। तेल लगाने से आपके बालों को बहुत से फायदे मिलते हैं इससे आपके बाल रूखे नहीं होते हैं और उन्हें पूरा पोषण भी मिलता रहता है।