मानसून में रखना हैं अपने बालों का ख्याल, करें इन हेयर ऑयल का इस्तेमाल

मानसून का मौसम आते ही सभी को अपने बालों का ख्याल सताने लगता हैं क्योंकि इस सीजन में उमस के कारण बाल रूखे, उलझे और बेजान हो जाते हैं। बारिश के मौसम में बाल झड़ने और डैंड्रफ की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। मानसून में खुजली या स्कैल्प इन्फेक्शन की समस्या को दूर करने और बालों की स्थिति को सुधारने के लिए बालों में तेल लगाना चाहिए। बालों को तेल से दूर रखना स्कैल्प के सूखने का कारण भी बन सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे हेयर ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बालों में जान डाल सकती हैं। आइये जानते हैं इन हेयर ऑयल के बारे में...

ऑलिव ऑयल

मानसून के सीजन में बालों को हेल्दी रखने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल की मदद से हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। आप ऑलिव ऑयल से बालों को अच्छी तरह से मसाज करें और 15 मिनट बाद बालों को धोकर सुखाएं।

सरसों का तेल

सरसों के तेल से मालिश करने से त्वचा और स्कैल्प पर ब्लड फ्लो आसानी से बढ़ जाता है। सरसों के तेल का बालों पर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। थोड़ा सा सरसों का तेल गर्म करें और इससे सिर की मालिश करें। कुछ देर के लिए अपने बालों को गर्म तौलिये से ढक लें और ठंडे पानी से धो लें।

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल में विटामिन ई और फैटी एसिड होता है जो स्टाइलिंग टूल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। ब्लो ड्राई, स्ट्रेटनिंग और कलररिंग करने से पहले बालों में आर्गन ऑयल की कुछ बूंदे लगाएं। आर्गन ऑयल हेयर कंडीशनर की तरह काम करता है। ये आपके उलझे बालों को चमकदार रखने में मदद करता है। बालों को प्राकृतिक ट्रीटमेंट देने के लिए सूखे बालों पर समान रूप से तेल लगाएं और बाद में कंघी करें। इसमें ओमेगा -3 फैटी एसिड होता है जो बालों को घना बनाने में मदद करता है। साथ ही दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाता है।

नीम ऑयल

मानसून के दिनों में स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। रूसी को दूर करने के लिए आप नीम ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम ऑयल को आप बादाम के तेल के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकते हैं। स्कैल्प को क्लीन रखने और इन्फेक्शन से बचाने के लिए नीम ऑयल फायदेमंद रहेगा। इसके अलावा आप मस्टर्ड ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आंवला ऑयल

बालों को हेल्दी बनाने के लिए आंवला ऑयल फायदेमंद माना जाता है। मानसून सीजन में इसकी खूबी और भी बढ़ जाती है। आंवला ऑयल में एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। मानसून सीजन में स्कैल्प में इन्फेक्शन या खुजली की समस्या होती है, जिसे दूर करने के लिए आप आंवला ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नारियल तेल

मानसून में बालों को काफी ज्यादा केयर की जरूरत पड़ती है। नारियल के तेल में फैटी एसिड और प्रोटीन्स मौजूद होते हैं, जिससे बालों को मजबूती मिलती है। इसके लिए 2 चम्मच गरम नारियल के तेल में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और संतरे का रस मिलाएं। फिर इस तेल से सिर की अच्छी प्रकार से मसाज करें। उसके बाद अपने बालों को शॉवर कैप से ढंक लें और फिर 1 घंटे के बाद शैंपू से बाल धो लें।

टी ट्री ऑयल

मानसून के दिनों में आप टी ट्री ऑयल को बालों पर अप्लाई कर सकते हैं। टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से ड्राई बालों की समस्या दूर होती है। आप टी ट्री ऑयल को सीधे बालों पर अप्लाई नहीं कर सकते। किसी भी कैरियर ऑयल के साथ टी ट्री ऑयल को मिक्स करके अप्लाई करें।

कलौंजी का तेल

कलौंजी के तेल में थायमोक्विनोन मौजूद होते हैं। सिर से निकलने वाला प्राकृतिक तेल यानी सीरम आपके सिर को नमीयुक्त रखता है। लेकिन, कई लोगों में इसका उत्पादन कम होता है, जिससे बाल रूखे बन जाते हैं। ऐसे में कलौंजी का तेल सिर की त्वचा को नमी पहुंचाकर बालों की कंडीशनिंग करता है। कलौंजी के तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल और ऐंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कि हर तरह के बैक्टीरिया और गंदगी से सिर की रक्षा करती है। अगर आपको रूसी की समस्यां है, तो यह तेल उसमें भी बेहद असरदार साबित होता है।

बादाम का तेल

बादाम का तेल में हाई मात्रा में विटामिन ई होता है और यह भी त्वचा और बाल दोनों के लिए बहुत अच्छा साबित होता है। स्कैल्प पर बादाम के तेल का इस्तेमाल करने से बालों के रोम मजबूत हो सकते हैं और सूखे और घुंघराले बालों को आसानी से रोका जा सकता है। आप अपने स्कैल्प की मालिश करने के लिए बादाम के तेल को जैतून के तेल के साथ मिला सकते हैं, जिससे आपके बाल हेल्दी, हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बने रहेंगे।

लैवेंडर ऑयल

आप लैवेंडर ऑयल को भी मानसून के दिनों में बालों को हेल्दी रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। लैवेंडर ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। मानसून के दिनों में स्कैल्प में खुजली की समस्या हो सकती है, जिसे दूर करने के लिए आप बालों में लैवेंडर ऑयल लगाएं। आप लैवेंडर ऑयल को बादाम या कोकोनट ऑयल के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं।