अक्सर देखा जाता हैं कि आजकल लड़कियां अपने बालों में कई तरह के कलर करवाना पसंद करती हैं जो कि एक फैशन बन चुका हैं। लेकिन बालों में यह कलर उनके बालों को नुकसान भी पहुंचाता है और बाल खराब होने लगते है और उनकी शाइन खोने लगती हैं। ऐसे में बालों की सही देखभाल की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए अंडा, शहद और दही से बना एक हेयर मास्क लेकर आए हैं जिसकी मदद से बालों को मॉइस्चराइज कर प्राकृतिक नमी पहुंचाते हुए मजबूत बनाया जा सकता हैं और चमक को बढाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इस हेयर मास्क के बारे में।
आपकी खूबसूरती का राज बनेगा चावल का आटा, जानें कैसे आएगा चेहरे पर निखार
ये मेकअप टिप्स देंगे आपको स्मार्ट लुक, नहीं हट पाएगी आपसे नजरआवश्यक सामग्री
- 2 अंडे - 1 बड़ा चम्मच शहद - 2 बड़े चम्मच दहीबनाने की विधि
- मध्यम आकार के कटोरे में दो कच्चे अंडे डालें। - इसमें एक बड़ा चम्मच शहद और दो बड़े चम्मच दही मिलाएं। इसे अच्छी तरह से फेटें। - इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें। - ठन्डे पानी से धो लें। - यह हेयर मास्क आपके बालों को बिना चिपचिपा बनाए कंडीशनिंग करेगा। - यह हेयर पैक हर तरह के बालों की समस्या के लिये बेहतरीन है।