कमजोर बालों को मजबूती देते हैं सब्जियों से बने ये हेयर मास्क

वर्तमान समय के खान-पान और पोषण रहित भोजन की वजह से बालों का टूटना आम बात हो गई हैं। बालों की यह समस्या महिलाओं को बहुत परेशान करती हैं, क्योंकि बालों से ही महिलाओं की ख़ूबसूरती में जान आती हैं। कमजोर बालों की वजह से आ रही परेशानी से निपटने के लिए प्राकृतिक तरीकों की मदद लेने की जरूरत होती हैं। क्योंकि बाजार में मिलने वाले कॉस्मेटिक आइटम केमिकल युक्त होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सब्जियों से बनने वाले कुछ हेयर मास्क लेकर आए हैं। जिनकी वजह से आपके कमजोर बालों को मजबूती मिलती हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलू हेयर मास्क के बारे में।

* अदरक का हेयर मास्क

अदरक अपने एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। इसका गर्म प्रभाव है स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढा सकता है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलेगी। एक अदरक लीजिये और उसे छील लीजिये। फिर इसे घिस कर इसका सारा रस निकाल लीजिये। अब इस अदरक के रस में थोड़ा नारियल तेल मिलाइये। अगर आप चाहें तो इसमें थोड़ी सी ग्रीन टी मिला कर बालो को लंबा करने के लिये पैक बना सकती हैं। इस मिश्रणको बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे के लिये छोड़ दें। बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें। हेयर ग्रोथ के लिये इस पै को हफ्ते में दो बार लगाना है।

* भिंडी और नींबू का हेयर मास्क

बालों में इसका उपयोग करने के लिए आप भिड़ी को काटकर गर्म पानी में थोड़ी देर के लिए डाल दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस पानी को छानकर एक अलग बर्तन में निकालकर, इसमें नींबू का रस मिलाए और अपने बालों पर लगाएं। थोड़ी ही देर बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको खुद ही इसकी चमक का अनुमान होने लगेगा।

* भिंडी और शहद का हेयर मास्क

विटामिन के और सी, पोटेशियम, जस्ता और फोलेट युक्त भिंडी बालों को कंडीशन कर के रूसी की समस्या से छुटकारा दिलाती है। इसके लिये 8 से 9 भिंडी लें, उन्हें पानी में थोड़ा गाढा होने उबालें। फिर इसे आंच से उतारें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। फिर इसे ठंडा होने दें। इसे ठंडा होने के बाद, इसे अपने सिर पर और अपने बालों पर लगाएं। इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। यह भिंडी का हेयरमास्क प्राकृतिक रूप से आपके बालों से रूखापन मिटाएगा।

* आलू का हेयर मास्क

आलू में बहुत सारे विटामन और मिनरल्स होते हैं। बेजान बालों में आलू थोड़ी शाइन भरने के काम आता है। आलू से जूस निकालें और उसमें नारियल तेल मिक्स करें। फिर इससे अपने सिर पर हल्के हल्के 5 मिनट तक मसाज करें। इसे अपने बालों पर भी जरुर लगाएं। उसके बाद अपने बालों को बांध लें और 30 मिनट के बाद गुनगुने पानी से सिर को धो ले।

* भिंडी और नारियल तेल का हेयर मास्क


भिंडी को उबालें, फिर इसका पानी ठंडा कर लें। फिर इसमें नारियल का तेल मिक्स करें और थोड़ा गरम कर लें। आपका कंडीशनर तैयार है। अगर आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा एलो वेरा जैल या फिर शहद मिक्स करसकती हैं। इससे आपके बालों को पूरा पोषण मिलेगा।