इन तरीकों से करें बालों का प्रदूषण से बचाव, जानें इसके बारे में

आज क्रिसमस का पर्व हैं और आने वाले दिनों में नया साल भी आने वाला हैं। ऐसे में कई पार्टी आयोजित की जाती हैं जिसमें सभी सज-धजकर जाना पसंद करते हैं। महिलाएं भी इसमें आकर्षक दिखना पसंद करती हैं और सरीक होना चाहती हैं। लेकिन प्रदूषण के इस माहौल में यह जानना जरूरी हैं कि क्या आपके बाल इसके लिए तैयार हैं क्योंकि प्रदूषण की वजह से बालों को बहुत नुकसान होता है। इसलिए आज हम आपके लिए खास ट्रीटमेंट लेकर आए हैं जिसकी मदद से बालों कि अच्छे से सार-संभल की जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

- बाहर जाने से पहले और उसके दौरान बालों की देखभाल जितनी जरूरी है उतनी ही जरूरी बाहर जाने के बाद बालों की देखरेख भी है। बाद में ही आपको पता चलता है कि बालों को किस हद तक और कितना नुकसान पहुंचा है और उसी के हिसाब से आप आगे का ट्रीटमेंट तय कर सकती हैं। बालों की अच्छे से ऑयलिंग करें, डीप कंडीशनिंग करें, हेयर मास्क्स का इस्तेमाल करें और अपने खानपान और रूटीन पर ध्यान दें।

- बाहर जाने के दौरान बढ़े हुए प्रदूषण स्तर के चलते वैसे भी आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचता है इसलिए इस दौरान अपने बालों को केमिकल से दूर ही रखें। स्टाइलिंग के लिए केमिकल-युक्त प्रोडक्ट्स और हीटिंग उपकरणों का कम से कम इस्तेमाल करें।

- विशेषज्ञों का कहना है कि बाहर जाने के दौरान स्कैल्प में बहुत जल्दी गंदगी बैठती है इसलिए जरूरी है कि एक अच्छे लेकिन माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल किया जाए जिससे स्कैल्प साफ भी हो जाए और इसको नुकसान भी ना पहुंचे। शैंपू अपने बालों और स्कैल्प को ध्यान में रखकर चुनें जिसमें सिलिकॉन या पैराबेन ना हो, जिससे सफाई भी हो और नमी भी बरकरार रहे।

- जिस तरह मौके के हिसाब से कपड़े चुनना बहुत जरूरी है इसी तरह मौके के हिसाब से हेयरस्टाइल चुनना भी बहुत जरूरी है। बाहर जाने के समय बालों को खुला ना छोड़ें। अगर बाल बंधे रहेंगे तो बालों का कम हिस्से पर प्रदूषण का फर्क पड़ेगा।