होली का त्यौंहार जा चुका हैं जिसे सभी ने बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया। होली तो चली गई लेकिन कई लोगों के चहरे से रंग अभी तक नहीं गया और गया तो चहरे की रंगत भी ले गया। जी हां, होली के बाद कई लोगों को अपनी त्वचा से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं जिनकी मदद से होली के रंगों के कारण गायब हुए ग्लो को दोबारा पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में।
ऐलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
ऐलोवेरा हमारे स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह स्किन पर हो रहे एलर्जी को खत्म करने में मददगार होता है। एलोवेरा जैल को निकालकर इसको फेसपैक की तरह चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। इससे आपके चेहरे पर हुई एलर्जी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी।
नीम फेसपैक
नीम फेसपैक भी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। अगर होली के रंग की वजह से आपके चेहरे पर एलर्जी हो गई है तो नीम की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे अच्छी तरह धो लें। इससे आपका चेहरा काफी साफ हो जाएगा।
बेसन और दूध का फेसपैक
चेहरे पर अगर आप ग्लो लाना चाहते हैं तो कच्चे दूध में गुलाबजल, थोड़ा सा बेसन, चंदन पाउडर और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाए। पैक सूखने के बाद इसे धो लें। इससे आपका चेहरा दोबारा ग्लो करने लगेगा।
घी या नारियल तेल से चेहरे पर करें मसाज
अगर आपके फेस पर रंग की वजह से दाने या फिर किसी तरह की एलर्जी हो गई है, तो चेहरे पर घी या फिर नारियल तेल से मसाज करें। इससे होली के रंगों का दुष्प्रभाव कम हो जाएगा। साथ ही आपकी त्वचा में निखार आएगी।
बेसन और दही लगाएं
होली के कलर की वजह से अगर आपका चेहरा खराब हो गया है। या फिर कलर अच्छी तरह से साफ नहीं हो रहा है तो आप बेसन में बेसन मिलाकर इसे त्वचा पर अच्छी तरह से रगड़ें। इससे काफी हद तक आपके चेहरे का रंग साफ हो जाएगा। इसके साथ ही रंग का दुष्प्रभाव भी नहीं होगा।