इस वैलेंटाइन डे पर पाए बेदाग़ और खूबसूरत त्वचा इन घरेलू उपायों से

साफ़, दमकती और सुन्दर त्वचा कौन नहीं चाहेगा, वो भी वैलेंटाइन के मौके पर। वैलेंटाइन एक ऐसा दिन जब प्रेमी जोड़े आपस में एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। और इजहार करते समय चेहरे की खूबसूरती पर खुशी का निखार ओर बढ़ जाता हैं। अपने पार्टनर को आकर्षित करने के लिए चेहरे की ख़ूबसूरती दिखाए और बेदाग़ और खूबसूरत त्वचा हो जाए, इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो आपको स्पेशल दिखाए।

* नींबू का रस : नींबू के रस में सिट्रिक एसिड की मात्रा अधिक होती है। यह स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ एक्स्ट्रा आयल भी हटाता है और मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को भी ख़त्म करता है। नींबू पानी में एक टीस्पून शहद मिलाकर पीने से आपको दमकती त्वचा मिल सकती हैं।

* टमाटर का प्रयोग : बेदाग स्किन पाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कीजिए टमाटर आपके चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए क्लेंज़र का काम करता है। इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर होता है और चेहरे में एक नई ताज़गी जाती है और चेहरा साफ होकर चमकने लगता है। इसका तरीका यह है के दूध में टमाटर का रस मिलाकर अच्छी तरह से उसको मिक्स करें, और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाकर रखें और फिर ठंडे और शुद्ध साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी स्किन बेदाग नजर आएगी और चेहरा चमकदार दिखने लगेगा।

* चंदन पाउडर : चंदन पाउडर और गुलाबजल को समान मात्रा में लें और फाइन पेस्ट बना लें इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन में अच्छी तरह से लगाएं जब यह सूखने लगे तो इसे धो लें ऐसा नियमित रूप से करने से आपको फ्लोलैस स्किन मिल सकती हैं।

* मेथी के पत्ते : अगर आप डार्क स्पॉट्स या मुंहासों के निशान से छुटकारा पाना चाहती हैं तो मेथी के पत्ते बहुत मददगार साबित होंगे। मेथी के पत्तों को चाय की तरह भी पी सकते हैं। पत्तो के साथ थोड़ी सी दालचीनी डाल कर चाय बनाएं। यह पीने में टेस्टी है और स्किन की अच्छी दोस्त भी।

* दही का प्रयोग : अपने चेहरे को प्राकृतिक सुंदरता देने के लिए दही से अच्छी कोई चीज नहीं है, साथ ही ब्लैकहैड हटाने के लिए दही और शहद का प्रयोग बहुत ज्यादा असरदार है इसका तरीका यह है 1 बड़ा चम्मच दही लें और एक बड़ा चम्मच शहद में ले इन दोनों को बराबर लेने के बाद अच्छी तरह से फेंट लें और अपने चेहरे पर इस लेप को 20 से 30 मिनट तक के लिए लगा रहने दें और उसके बाद अच्छी तरह से साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे की चमक प्राकृतिक रूप से दिखने लगेगी और साथ ही ब्लैकहेड्स कुछ ही दिनों में बिल्कुल साफ हो जाएंगे।

* खीरा और केला : आधा खीरा और एक केला मैश कर लें इसमें एक टेबलस्पून शहद और एक नींबू का रस मिलाएं इस में दो बूंद ओलिव आयल की डालें और अच्छे से मिलाएं इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।