डार्क स्किन के लिए सबसे अच्छे है ये फाउंडेशन क्रीम, लगाने से आयेगी चेहरे पर रोनक

आजकल लड़कियां चेहरे के दाग धब्बो को छुपाने के बहुत से सोंदर्य प्रसाधनो का उपयोग करती है। जिनसे उनके चेहरे की चमक Beauty बरकरार रहती है। ऐसे ही प्रसाधनो में है फाउंडेशन जो की चेहरे की त्वचा को साफ़ और सुंदर बनाता है। इससे त्वचा कोमल और साफ़ नजर आती है। राखी के दिन आप इन फाउंडेशन की मदद से खुद को एक परफेक्ट लुक दे सकती है। लेकिन इसका फायदा तभी ज्यादा मिलता है जब आप इसे अपनी स्किन टोन के हिसाब से लगाते है। अगर आपकी स्किन डार्क है तो आज हम आपको बताते है किस तरह के फाउंडेशन Foundation Cream का इस्तेमाल आपके चेहरे पर रोनक ला सकता है, तो आइये जानते है इस बारे में
* Black Opal Foundation Stick

डार्क स्किन के लिए यह फांउडेशन स्टिक बैस्ट है। यह हाइलाइटर स्किन डार्क स्किन टोन वालो के लिए बिलकुल सही भी और साथ ही अच्छी भी है।


* Fashion Fair Oil Free Perfect Finish Foundation


स्मूथ और वेलवेट फिनिश के लिए आप यह फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकते हैं।

* Bobbi Brown Stick Foundation

स्टिक फाउंडेशन में आप बोबी फाउंडेशन का प्रयोग भी कर सकती है। यह भी डार्क स्किन वालो के बहुत अच्छा उत्पाद है।


* Make Up For Ultra HD Foundation

प्रोफेशनल काम में इसी तरह के फाउंडेशन उपयोग में लिए जाते है जो उनकी सादगी को दर्शाते है।