अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए दीपिका पादुकोण के लुक्स से लें ये टिप्स

आकर्षक दिखना हर महिला को पसंद होता हैं और जिसके लिए वे ट्रेंडी मेकअप और लुक्स ट्राई करती हैं। इसमें देखा जाता हैं कि महिलाएं अपने लुक को बेहतरीन बनाने के लिए बॉलीवुड की एक्ट्रेस से भी इंस्पिरेशन लेती हैं। आज इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण की जिन्होंने अपनी अदाकारी के साथ ही लुक से भी सभी को प्रभावित किया हैं। आज इस कड़ी में हम आपको दीपिका पादुकोण के लुक्स से मिलने वाले कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप भी अपने लुक को आकर्षक बनाने का काम कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में.

विंग्ड लाइनर करें ट्राय

आई मेकअप में विंग्ड लाइनर या कैट आई लुक को सही और सटीक बनाने के लिए काफी प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है, लेकिन एक बार आपका हाथ इस पर सेट हो जाए तो ये आपके लुक को गॉर्जियस, बोल्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। कैट आई ट्राय करने के लिए मार्केट में कई तरह के टूल्स मौजूद हैं और इसके लिए इंटरनेट पर कई ट्रिक्स भी बताए गए हैं। थोड़े पेशेन्स के साथ इस मेकअप को किसी प्रो की तरह अपनाया जा सकता है। दीपिका हर तरह के विंग्ड आईलाइनर लगाती रहती हैं जैसे डबल लाइनर, स्मोकी कैट आई आदि।


परफेक्टली लाइन्ड रखें अपना आई ब्रो

आई मेकअप में आईब्रो पर बहुत कम लोग ध्यान देते हैं, लेकिन अगर आईब्रो को लाइट हाथों से लाइन करने की आदत आपने अपना ली तो हर लुक शार्प नजर आएगा। दीपिका का कोई भी लुक ध्यान से देखेंगी तो पाएंगी कि एक्ट्रेस अपने आई ब्रो को बहुत परफेक्ट अंदाज में लाइन करती हैं।

मस्कारा से दें आंखों को ड्रमैटिक लुक

मस्कारा आईलैशेज को सिर्फ लंबा, घना लुक देने के लिए यूज नहीं किया जाता है। इससे आंखों में ड्रामा भी दिखता है और इनकी सबसे अच्छी खासियत ये है कि बिना मेकअप के भी अगर लैशेज पर मस्कारा की एक से दो कोटिंग की जाए तो आंख के साथ-साथ पूरा लुक अट्रैक्टिव दिखने लगता है।

बोल्ड लिप कलर्स से न करें परहेज

दीपिका अपने मेकअप लुक्स के साथ हमेशा बोल्ड रही हैं और जब भी उन्हें अपने लुक को ओवर द टॉप टच देना होता है वो अपने लिए बोल्ड लिप कलर्स पसंद करती हैं। उन्होंने गहराइयां के प्रमशन के दौरान अपने कुछ आउटफिट के साथ बहुत डीप लिपस्टिक शेड यूज किए थे। दीपिका ने ऑरेंज ऑउटफिट के साथ डीप बेरी टोन का लिपस्टिक यूज किया था। आप अपनी स्किन टोन के अनुसार डार्क कलर्स चुन कर इन्हें अपने कलेक्शन में शामिल करें। दीपिका की तरह बोल्ड आउटफिट के साथ बोल्ड लिप्स लुक ट्राय करें या फिर किसी लाइट कलर के आउटफिट, व्हाइट, ब्लैक जैसे प्लेन शेड के साथ बोल्ड लिप्स ट्राय कर सकती हैं।

नैचुरल, 'नो मेकअप' लुक के लिए ब्राउन

अगर आपको नो मेकअप लुक पसंद है तो दीपिका की तरह ब्राउन के न्यूड शेड को लिप्स और आईशैडो के लिए यूज करें। इससे फेस गॉर्जियस तो दिखेगा लेकिन आपका फेस मेकअप फ्री यानी नेचुरल दिखेगा।

स्किन को करने दें ब्रीद

जब काम नहीं कर रही हों या घर पर हों तो स्किन को मेकअप फ्री रखें। सोने के पहले मेकअप जरूर हटाएं। दीपिका पादुकोण ने भी अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि सोने के पहले वो अपने फेस को क्लीन करना नहीं भूलती हैं।