क्या आपको भी करना पड़ता हैं वैक्सिंग के बाद स्किन एलर्जी का सामना, आजमाए ये नुस्खें

हर लड़की सुंदर दिखना चाहती हैं और इसके लिए हर संभव प्रयास करती है। इस खूबसूरती को पाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं वैक्सिंग जो कि हाथ-पैरों के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करती हैं और स्किन को मुलायम, साफ और खूबसूरत दिखाती हैं। लेकिन अक्सर कई महिलाओं को वैक्सिंग के बाद दाने, सूजन, जलन, खुजली और रेडनेस की समस्या का सामना भी करना पड़ता हैं जिसका कारण ज्यादा गर्मी और सेंसिटिव स्किन हो सकती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं जो इस समस्या से आपको छुटकारा दिलाएंगे। तो अओये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

ठंडी सिकाई

वैक्सिंग करने के बाद बहुत लड़कियों स्किन पर सूजन, जलन और रेशैज होने लगते हैं। ऐसे में ठंडी सिकाई करने से इससे राहत मिलती है। आप इसके लिए आइस पैक या बर्फ के पानी में कपड़ा भिगोकर स्किन पर 10 मिनट तक लगा सकते है। इससे दानों और सूजन कम होने के साथ जलन, दर्द से भी राहत मिलती है। साथ ही लाल पड़ी स्किन भी ठीक होती है। इसे दिन मे 2 बार करने से बेहतर और जल्दी रिजल्ट मिलेगा।

एलोवेरा जेल

यह एक औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है। यह हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होता है। साथ ही सेंसिटिव स्किन के लिए यह बेस्ट मानी जाती है। ऐसे अगर आपकी स्किन पर भी वैक्सिंग के बाद दाने और रेडनेस होने लगे तो इस सिचुएशन में ऐलोवेरा लगाएं। वैक्सिंग करने के बाद इसे जरूर लगाएं। यह स्किन को पोषण पहुंचाने के लिए सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। साथ ही पूरी तरह स्किन में समा जाने से जलन, खुजली की परेशानी से राहत दिलाता है।

स्क्रबिंग और मॉश्चराइजिंग

स्किन की स्क्रबिंग और क्रीम से मसाज करने से नमी बरकरार रहती है। ऐसा करने से आपको जलन, खुजली और सूजन से राहत मिलेगी। स्क्रब करने के लिए गुनगुने पानी को यूज करें। इसके लिए हल्के हाथों से मसाज करते हुए स्क्रबिंग करें। उसके बाद बॉडी पर पोषण देने वाला अच्छे से मॉइस्चराइजर या क्रीम का इस्तेमाल करें। साथ ही वैक्स करवाने के तुरंत बाद टाइट व फिटिंग वाले कपड़े न पहनें।