आंखों को खूबसूरत बनाएगा आईशैडो, इस तरह करें इस्तेमाल

कभी भी मेकअप के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान आंखों पर दिया जाता हैं जिनका आकर्षण चहरे को खूबसूरत बनाने का काम करता हैं। ऐसे में आई मेकअप के लिए आईशैडो की मदद ली जाती हैं जिसके डिफरेंट शेड्स इन्हें और भी खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप आईशैडो की मदद से आंखों को खूबसूरत दिखा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

लगाएं प्राइमर

पाउडर आईशैडो लगाते समय अक्सर वह झड़ता है। साथ ही अधिकतर मामलों में एक आई लिड पर अधिक आईशैडो तो दूसरी लिड पर कम लग जाता है। ऐसे में अगर आप आईशैडो की एक इवन लेयर लगाना चाहती हैं तो ऐसे में आप पहले आईप्राइमर लगाएं। मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार, आईप्राइमर लगाकर आप परफेक्ट आईशैडो लगा सकती हैं, लेकिन अगर आपके पास आईप्राइमर नहीं है तो आप फाउंडेशन को भी लिड पर एक बेस की तरह लगा सकती हैं। इसके बाद ही आईशैडो लगाएं।

टेप की लें मदद

ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, यह टिप बिगनर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर आईशैडो लगाते समय एक समस्या यह भी होती है कि एक साइड से वह थोड़ा बाहर निकल जाता है या फिर आईशैडो की शेप बिगड़ा जाती है। अगर आप भी बिगनर हैं और आईशैडो लगाते समय आप यह गलती करती हैं, तो ऐसे में आप टेप की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आप टेप को अपने आउटर कार्नर पर क्रॉस करते हुए टेप लगाएं और उसके बाद आप आईशैडो लगाएं। इस तरह अतिरिक्त आईशैडो टेप पर ही लगेगा और आपको एक परफेक्ट लुक मिलेगा।

रखें इसका ध्यान

आजकल आईशैडो लगाते समय डिफरेंट शेड्स को आई मेकअप का हिस्सा बनाया जाता है। लेकिन ऐसी बहुत सी लड़कियां होती हैं, जिन्हें समझ ही नहीं आता कि वे डिफरेंट कलर्स को आईशैडो में कैसे शामिल लें। इसके लिए आप इस हैक की मदद लें। मेकअप एक्सपर्ट बताते हैं कि हमेशा आप डार्क शेड को हमेशा आईलिड के आउटर कार्नर पर लगाएं। वहीं मीडियम शेड को मिडिल में और हाईलाइटिंग शेड्स को इनर कार्नर में ब्रो बोन के पास अप्लाई करें।

बनाएं आईलाइनर

आई मेकअप के दौरान आईलाइनर को अप्लाई किया जाता है, लेकिन अगर आप आईमेकअप से एक साफट लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप लिक्विड लाइनर को स्किप करें और इसकी जगह आईशैडो का यूज करें। बस आप एक थिन एंगल्ड ब्रश लें और एक डार्क शेड के आईशैडो को उस पर लेकर बतौर आईलाइनर अप्लाई करें। इस तरह आप बिना कलरफुल लाइनर के भी एक कलरफुल लुक कैरी कर सकती हैं।