
किसी भी खास अवसर या पार्टी में जाने के जब आँखों को सजाना सभी लडकियों को पसंद होता है। इससे उनकी आँखे बहुत सुंदर नजर आती है। तो ऐसे में जरूरी नही की पार्लर जाकर ही आँखों को सुंदरा बनाया जा सकता है। आप खुद घर पर ही रहकर इनको अट्रेक्टिवे बना सकती है। इसके लिए इस बात का ध्यान रखे की आपकी आँखे कैसी है और उनके हिसाब से जरूरत क्या है। आज हम आपको बतायेंगे की आपकी आँखों के हिसाब से आई शेड्स के बारे में, तो आइये जानते है इस बारे में....
* white shades Eyesइस तरह की आँखों के लिए आँखों के अंदर के कॉर्नर पर गहरे के रंग के आई शेड्स का इस्तेमाल करें और बाहरी कॉर्नर पर हल्के रंग का इस्तेमाल करे। जैसे अंदर के कॉर्नर में डार्क रंग से शुरू करते हुए बाहरी कॉर्नर पर जाते-जाते हल्के रंग के शेड्स में ब्लेन्ड कर सकती हैं।
* close set eyesआँखों के अंदर के कॉर्नर पर लाइट व हाइलाइटिंग रंग के आई शेड्स का इस्तेमाल करें और बाहर के कॉर्नर पर डार्क या ब्राइट आई शेड्स (जैसे व्हाइट या स्पार्कलिंग रंग) का इस्तेमाल करें। टियर डक्ट पर हाइलाइटर या व्हाइट शेड्स लगाना ना भूलें।
* deep set eye इस आई शेप वाले लोगों को लाइट और शिमरी रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए।पूरी आँखों पर हल्के और शिमरी रंगो को लगाये। ऐसा करने से आँखें एकदम अंदर धंसी हुई नज़र नहीं आएंगी। साथ आँखे भी अच्छी लगेगी।
* hooded eyes
ऊपर की तरफ फोकस ले जाने के लिए और ज़्यादा डिफाइंड शेप देने के लिए डार्क रंगो का इस्तेमाल करें और जो भी कलर आप क्रीज़ में इस्तेमाल करें उसे क्रीज़ से ऊपर आई ब्रो तक ले जाएं। टियर डक्ट पर हाइलाइट कलर का इस्तेमाल करें।
* Prominent Eyesपूरी आँखों पर गहरे रंगो का इस्तेमाल करें, ताकि लिड्स के स्पेस को कम दिखाया जा सके। स्मोकी आईस इस आई शेप के लिए बढ़िया लुक है। आप अपनी स्किन टोन से मिलते जुलते रंगो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।