इस वैलेंटाइन पर कहीं काजल ना बिगाड़ दे आपका लुक, इस तरह रोके फैलने से

वैलेंटाइन जिसे की प्यार का दिन कहते है उसे आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस दिन सभी प्रेमी अच्छे से तैयार होते हैं, ताकि अपने पार्टनर के सामने खूबसूरत दिख सकें। खासकर की लडकियां तो इस दिन पर ऐसे तैयार होती है जैसे आसमान से कोई परी उतर आई हो। लेकिन कभी-कभी सुन्दर बनने के लिए आँखों में लगाया गया काजल आपको परी से कहीं कुछ ओर ना बना दें। क्योंकि आँखों का काजल बहुत जल्दी फैलता है जिससे कि आपका चेहरा खूबसूरत दिखने की जगह भद्दा दिखने लग जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से काजल फैलने से रुके और आप वैलेंटाइन के मौके पर शर्मिंदा होने से बच सकें। तो आइये जनते हैं उन टिप्स के बारे में जो काजल को फैलने से रोके।

* वॉटरप्रूफ काजल का प्रयोग : ऐसा काजल चुने जो की फैलने वाला ना हो। वॉटरप्रूफ काजल बिल्कुल भी फैलता नहीं है और लंबे समय तक के लिये टिका भी रहता है। काजल लगाने से पहले अपने चेहरे को टोनर से साफ कर लें। इससे त्वचा साफ और सूखी रहेगी। आंखों के नीचे भी लगाएं।


* आईलाइनर लगाए : काजल जब बुरी तरह से फैल जाता है तो वह डार्क सर्कल की तरह से लगने लगता है। तो ऐसे में आप आईलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं। आंखों के नीचे वाली त्वचा पर आप आईलाइनर लगा सकती हैं, ध्यान रहे कि आईलाइनर आंखों के अंदर तक ना लगा हो। ऐसे लगाएं जैसे लगे कि आपने काजल लगा रखा हो।

* रात मे लगाए काजल : रात को सोने से पहले गाढा काजल लगा लें। फिर सुबह जब काजल फैल चुका हो तब आप उसको साफ कर लें , इससे वह लगा भी रहेगा और दुबारा फैलेगा भी नहीं। इससे यह फैलेगा नहीं साथ ही थकी हुई बेजान आँखों में यह नई ताजगी ले आएगा।

* स्लिवर लाइनिंग : काजल को लगाते वक्त उसे आंखों के किनारे तक ना लगाएं इससे काजल के फैलने का डर रहता है। काजल को फैलने से बचाने के लिये आंखों के किनारे की ओर उसकी बहुत ही पतली परत लगाएं और बीच में मोटी परत।आपकी आंखों पर काजल फैलने की समस्या रहती है तो बाजार से स्लिवर लाइनिंग का प्रयोग कर सकती हैं।

* आखों के नीचे पाउडर : आंखों पर काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा पाउडर लगाएं। ऑयली स्किन पर काजल जल्द फैल जाता है तो इसे फैलने से बचाने के लिये त्वचा को साफ रखें। आंखों के नीचे ब्रश या पाउडर स्पांज का प्रयोग करें।

* काजल पर आईलाइनर : आप दोंनो ही काजल और आईलाइन लगा सकती हैं जिससे कि यह फैले नहीं। पहले काजल लगाइये और फिर उसके नीचे से आईलाइनर लगा लीजिये। मोटा काजल देखने में बहुत ही अच्छा लगता है और इससे आंखों की सुंदरता भी बढ जाती है। इसके बाद पाउडर लगाना ना भूलें।