आज के समय में हर दूसरा शख्स बालों से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहा हैं। अधिक केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स, प्रदूषण और खराब दिनचर्या बालों पर बुरा असर डालती है और ड्रैंडफ, रुखापन, दोमुंहे बाल, असमय सफेद होना, तेजी से बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। बाल झड़ने की समस्या को कम करने के लिए अधिकतर लोग कई तरीके अपनाते हैं। कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि वर्कआउट करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है। अगर आप भी बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं या हेयर फॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नीचे बताई हुई एक्सरसाइज को अपने डेली रूटीन में शामिल कर लें...
जॉगिंग जॉगिंग करने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है। अगर आप रोजाना सुबह उठकर जॉगिंग करते है तो आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हेयर ग्रोथ का कारण बन सकता है। एक्सपर्ट्स सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए 30 मिनट जॉगिंग करने की सलाह देते हैं।
हाई इंटेंसिंटी इंटरनेवल ट्रेनिंगहाई इंटेंसिंटी इंटरनेवल ट्रेनिंग कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को मिलाकर की जाती है। इसके लिए काफी स्ट्रेंथ की जरूरत होती है। अगर कोई इसे रोजाना अपनी डेली रूटीन में शामिल करता है, तो उससे बालों की ग्रोथ में काफी मदद मिलती है। नीचे बताई हुई हाई इंटेंसिंटी इंटरनेवल ट्रेनिंग एक्सरसाइज को बालों की ग्रोथ के लिए शामिल कर सकते हैं।
- बर्पी
- स्क्वॉट
- क्रंचेज
- पुश-अप
- जंपिंग जैक
- माउंटेन क्लाइंबिंग
इन एक्सरसाइज को लगातार 30 सेकेंड तक करें। हर एक्सरसाइज के बाद 10 सेकेंड का आराम लें। सारी एक्सरसाइज को 1 बार करने पर 1 सेट होगा। इसी तरह सभी एक्सरसाइज के 3 सेट करें।
स्ट्रेंथ ट्रेनिंगअगर आप हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज नहीं करना चाहते तो, जिम में जाकर वेट ट्रेनिंग कर सकते हैं। वेट ट्रेनिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ सकता है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिल सकती है। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग में बेंच प्रेस, स्क्वॉट, डेडलिफ्ट जैसी एक्सरसाइज कर सकते हैं।
कार्डियोकार्डियो एक्सरसाइज बालों की ग्रोथ में काफी फायदेमंद साबित होती है। कार्डियो बॉडी के साथ सिर में भी ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा कर सकती है। कार्डियो एक्सरसाइज में रनिंग, साइकिलिंग, वॉकिंग आदि कर सकते हैं।
स्कैल्प मसाजस्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए सिर की मसाज भी करें। इससे बालों की ग्रोथ में काफी मदद मिल सकती है। मसाज के लिए नेचुरल तेल का इस्तेमाल कर सकते है।
स्टैंडिंग फोल्ड पोजस्टैंडिंग फोल्ड पोज हेयर ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह पोज स्ट्रेस और एंग्जाइटी कम करने में काफी मदद कर सकता है। एक रिसर्च के मुताबिक, स्ट्रेस बालों की समस्या का मुख्य कारण होता है। इसलिए स्टैंडिंग फोल्ड पोज से स्ट्रेस कम करके हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दिया जा सकता है।
इस बात का भी रखें ख्यालएक्सरसाइज के साथ-साथ आप बालों की ग्रोथ के लिए प्रोटीन रिच डाइट, विटामिन- मिनरल का सेवन, अच्छी लाइफस्टाइल, प्रदूषण से दूरी, कम स्ट्रेस, कैमिकल वाले प्रोडक्ट का कम प्रयोग आदि चीजों का भी ध्यान रखना बेहद जरुरी है। ये सभी कारकों का सही बैलेंस हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।